रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:किमतोली मे मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना में निकली सड़ी हुई मलका की दाल।

Laxman Singh Bisht
Fri, Oct 17, 2025
किमतोली मे मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना में निकली सड़ी हुई मलका की दाल।सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों में जनता को मलका की दाल बिक्री की जा रही है। तो वही आज 17 अक्टूबर को किमतोली की सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान में जब सस्ता गल्ला व्यापारी नरेंद्र सिंह अधिकारी के द्वारा ग्राहकों को देने के लिए दाल का पैकेट निकाला गया तो उससे बदबू आ रही थी। सस्ता गल्ला विक्रेता नरेंद्र सिंह अधिकारी ने बताया जब उनके द्वारा दाल का पैकेट खोला गया तो उसके अंदर सड़ी हुई मलका की दाल निकली जिससे भयंकर बदबू आ रही थी ।
नरेंद्र सिंह ने बताया उन्होंने इसका वीडियो भी बना लिया है ।उन्होंने कहा दाल के अंदर कुछ मरा हुआ जानवर भी हो सकता है। उन्होंने कहा उनके द्वारा इस पैकेट को सुरक्षित रख लिया गया। नरेंद्र सिंह अधिकारी ने बताया अब दाल लेने के लिए ग्राहक आनाकानी कर रहे हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से व खाद्य पूर्ति विभाग से मामले का संज्ञान लेने की मांग की है। मामले मे लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है।