: टनकपुर पूर्णागिरि मेले में बिजली ठेकेदार के द्वारा की जा रही है विद्युत चोरी विभाग खामोश
पूर्णागिरि मेले मे बिजली ठेकेदार के द्वारा की जा रही बिजली चोरी विभाग खामोश
इन दिनों चंपावत जिले के टनकपुर में पूर्णागिरि मेला चल रहा है यह मेला 3 माह के लिए संचालित किया जाता है लेकिन इस वर्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के पश्चात प्रयास किया जा रहा है कि मेले को वर्षभर चलाया जाए इस मेले की विद्युत व्यवस्था हेतु सरकार द्वारा ठेकेदार रखा गया है जो ठेकेदार बिजली विभाग को चकमा देकर बिजली चोरी कर मेले में बिजली की आपूर्ति कर रहा है तथा विद्युत विभाग को चपत लगा रहा है कल बाटनागाड के समिप जब देखा गया कि ठेकेदार द्वारा बिजली के पोल मैं लगे मीटर के बाहर से केवल डालकर बिजली चोरी की जा रही है
तो लोगो के द्वारा बिजली विभाग को फोन पर सूचना दि गई मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के लाइनमैन योगेश भट द्वारा विद्युत को संचालित कर रहे ठेकेदार की विद्युत चोरी करने को लगाई गई केवल जप्त की गई तथा उच्चाधिकारियों से बात कर इस पर कार्रवाई करने की बात कही गई है अब देखना यह है कि आखिर विद्युत विभाग ठेकेदार पर क्या कार्रवाई करता हैऔर कब करता है फिलहाल विद्युत ठेकेदार के द्वारा विद्युत विभाग को लंबी चपत लगाई जा रही है

