Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

: लोहाघाट: कर्णकरायत में दुकान का ताला तोड़ चोरो ने 3.50 लाख रुपए की नकदी पर किया हाथ साफ

Laxman Singh Bisht

Mon, Aug 14, 2023
  लोहाघाट में एक बार फिर से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने मूसलाधार बारिश का फायदा उठाते हुए कर्णकरायत में सुरेश सिंह करायत की परचून की दुकान का पिछले दरवाजे का ताला तोड़ लगभग 3.50 लाख रुपए से अधिक की नकदी पर हाथ साफ कर दिया है सोमवार सुबह घटना का पता चलने पर सुरेश सिंह के होश उड़ गए उन्होंने आनन-फानन में अगल-बगल के लोगों को घटना की सूचना दी जिसके बाद लोहाघाट थाने को चोरी की सूचना दी गई दुकानदार सुरेश सिंह ने बताया रविवार देर रात चोर उनकी दुकान के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखी 3.50 लाख रुपए से अधिक की रकम के साथ-साथ एफडी के कागज उड़ा लिए जिसकी सूचना लोहाघाट पुलिस को दे दी गई है सुरेश करायत ने बताया वह देर रात 11:00 बजे तक दुकान में ही थे उनके जाने के बाद चोरों ने बारिश का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया है वही चोरी की घटना से कर्णकरायत क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है ग्राम प्रधान विष्णु मुरारी ,नीरज करायत,पवन करायत, सचिन फर्त्याल ,सुरेश फर्त्याल व लोगों ने पुलिस से जल्द चोरियों का पर्दाफाश करने की मांग करी है तथा चोरी का पर्दाफाश न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है वहीं लोगों ने क्षेत्र के कुछ नशेड़ी युवाओं पर शक जताया है वही लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने कहा चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है संदिग्ध लोगों से पूछताछ करी जा रही है जल्द चोरों का पता लगा लिया जाएगा मामले की जांच एसआई हरीश प्रसाद के द्वारा करी जा रही है वही चोर 10 10 के नोटों की गड्डी को गल्ले में ही छोड़ गए हैं

जरूरी खबरें