Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

चंपावत:पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

: हरिद्वार:कर्ज से परेशान दंपति ने गंगा में छलांग लगाकर की आत्महत्या

Laxman Singh Bisht

Tue, Aug 13, 2024
हरिद्वार:कर्ज से परेशान दंपति ने गंगा में छलांग लगाकर की आत्महत्या   कर्जदारी से परेशान हो कर सहारनपुर के एक दंपत्ति ने हरिद्वार आकर गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस ने पति का शव बरामद कर लिया है जबकि पत्नी अभी भी लापता बताई जा रही है। मर्तक की पहचान सहारनपुर निवासी सौरभ बब्बर के रूप में हुई है जो सहारनपुर में ज्वेलर की दुकान चलाता है। कर्ज के बोझ तले दबकर उसने पत्नी के साथ मिलकर घातक कदम उठाया।जानकारी के मुताबिक सौरभ किट्टी चलाने का काम भी करता है। किट्टी के कर्ज से परेशान होकर सर्राफा कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार में हर की पौड़ी से गंगा में छलांग लगा दी। मृतक का शव गंगनहर से बरामद हुआ है जबकि उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर परिजन भी हरिद्वार पहुंच गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि सौरभ किट्टी जमा करने का काम भी करता है। अचानक किट्टी में उसे काफी नुकसान हुआ। लोगों के पैसे वापस न कर पाने से परेशान होकर उसने पत्नी के साथ मिलकर गंगा में कूद कर जान दे दी। उसने परिजनों को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट और अपनी लोकेशन भेजी थी। लोकेशन के आधार पर सौरभ व उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है। सौरभ के इस खौफनाक कदम से परिजनों में गहरा शोक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

जरूरी खबरें