Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

चंपावत:पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

: चंपावत:देवीधुरा में 791 ग्राम चरस के साथ दो चरस तस्कर गिरफ्तार हल्द्वानी ले जा रहे थे चरस पाटी पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 4, 2024
देवीधुरा में 791 ग्राम चरस के साथ दो चरस तस्कर गिरफ्तार हल्द्वानी ले जा रहे थे चरस पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही एसपी चंपावत अजय गणपति की नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जा रही है एसपी अजय के निर्देश पर एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में पाटी पुलिस व एएनटीएफ को दो चरस तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है रविवार को एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी ने बताया 3 जुलाई शनिवार की साम को एसपी चंपावत के निर्देश पर दौराने चेकिंग पुलिस व एएनटीएफ टीम के द्वारा देवीधुरा में चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को दो लोग आते हुए दिखे जो पुलिस की चेकिंग देख घबरा गए एसओ ने बताया जब दोनों की चेकिंग की गई तो उनके बैग से पुलिस ने 791 ग्राम अवैध चरस बरामद की एसओ गोस्वामी ने बताया अवैध चरस बरामद होने पर पुलिस ने कुंदन सिंह व दीपक सिंह निवासी पखौटी( देवीधुरा) को गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में थाना पाटी में मुकदमा दर्ज किया है तथा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है एसओ पाटी गोस्वामी ने बताया पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह इस चरस को ऊंचे दामों में बेचने के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे एसओ गोस्वामी ने कहा पाटी पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है तथा कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा कार्रवाई लगातार जारी है पुलिस टीम में एसआई सोनू सिंह (एएनटीएफ) हेड कांस्टेबल बच्ची सिंह, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, अशोक वर्मा (एएनटीएफ) कांस्टेबल मनोज ,कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल आदि शामिल रहे

जरूरी खबरें