Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:जूते की दुकान से दिनदहाड़े बैग ले उड़ी महिला घटना सीसीटीवी में कैद व्यापारी को लगी 5 हज़ार की चपत व्यापारी पहुंचा थाने

Laxman Singh Bisht

Tue, Nov 21, 2023
जूते की दुकान से बैग ले उड़ी महिला घटना सीसीटीवी में कैद व्यापारी पहुंचा थाने लोहाघाट की खड़ी बाजार स्थित प्रसिद्ध जी डी पुनेठा शूज सेंटर से एक महिला सामान से भरे बैग को ले उड़ी जिस कारण व्यापारी को लगभग ₹5000 की चपत लग गई है हालांकि यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है व्यापारी नवीन चंद्र पुनेठा ने बताया मंगलवार को सवेर एक व्यक्ति अपने सामान से भरे बैग को उनकी दुकान को रख कर गया और बोला दोपहर में आकर बैग लेकर जाएगा पुनेठा ने बताया दोपहर को एक महिला दो युवकों के साथ उनकी दुकान पर आई और युवक उनसे जूते चप्पल के दाम पूछने लगे और बाद में सौदा न पटने पर युवक जाने लगे इसी दौरान महिला दुकान में रखे हुए बैग को उठाकर चलती बनी व्यापारी ने बताया बाद में बैग स्वामी दुकान में बैग लेने आया लेकिन बैग वहां न पाकर उसने व्यापारी को इस बात की जानकारी दी तब जाकर इस घटना का पता लग पाया दुकान में लगे सीसीटीवी को खगालने पर महिला सीसीटीवी में बैग ले जाते हुए कैद हुई है वही व्यापारी को बैग स्वामी को सामान के लगभग ₹5000 देने पड़े व्यापारी ने कहा उन्होंने महिला का दिनभर इंतजार किया लेकिन महिला बैग लेकर वापस दुकान में नहीं आई अब  वह मामले की शिकायत लोहाघाट थाने में कर रहे हैं

जरूरी खबरें