
: चंपावत :दिल्ली से चंपावत पहुंचे युवक ने फांसी लगाकर करी आत्महत्या
Tue, Mar 19, 2024
दिल्ली से चंपावत पहुंचे युवक ने फांसी लगाकर करी आत्महत्या बजोन गांव का रहने वाला है युवक
दिल्ली से चंपावत पहुंचे एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। जिला मुख्यालय के कफलांग में एक युवक ने देवदार के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव कफलांग में बजौन निवासी दीपक भट्ट (20) पुत्र हेतराम भट्ट ने अपने ही गमछे से पेड़ में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि मौत के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है। न ही घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट मिला है। बताया की मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। और दो दिन पहले ही दिल्ली से चंपावत आया था। और अपने गांव भी नही गया था। मंगलवार सुबह ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक चार भाई बहनों में तीसरे नंबर का है। इससे चार दिन पूर्व भी दुबई से लौटे एक युवक ने चंपावत में आत्महत्या की थी। इधर चंपावत में आए दिन युवाओं के इस तरह के आत्मघाती कदम से हर कोई सदमे में है।

: लोहाघाट: हिटलर मार्केट में होटल में शराब पिलाने पर पुलिस ने होटल स्वामी को किया गिरफ्तार
Sun, Mar 17, 2024
लोहाघाट के हिटलर मार्केट में होटल में शराब पिलाने पर पुलिस ने होटल स्वामी को किया गिरफ्तार
एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा जनपद चम्पावत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों व मादक पदार्थ बेचने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है एसपी के निर्देश पर लोहाघाट पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक थाना लोहाघाट अशोक कुमार के नेतृत्व में अजय सिंह निवासी दियारतोली जो अपने खाने-पीने के होटल हिटलर मार्केट लोहाघाट में लोगो को अवैध शराब पिला रहा था जिसके कब्जे से पुलिस ने 10 पव्वे देशी मसालेदार पिकनिक मार्का शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लोहाघाट थाने में धारा 21/60 (1)(क) संयुक्त प्रांत आब0 अधिनियम पंजीकृत किया गया है।पुलिस टीम मे हे0का0 संजय जोशी , हे0का0 102सुनील कुमार थाना लोहाघाट शामिल रहे

: खटीमा में स्मैक के साथ लोहाघाट का युवक गिरफ्तार
Sat, Mar 16, 2024
खटीमा में स्मैक के साथ लोहाघाट का युवक गिरफ्तार
खटीमा के उलधन मार्ग में रात पुलिस ने संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को पूछताछ के लिए रोकना चाहा इस पर वह भागने लगा तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच दिया तलाशी पर युवक से 4.02 ग्राम स्मैक बरामद करी गई पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम नवल किशोर पूजारी निवासी लोहाघाट बताया पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है