Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम "कौशलम्" के तहत जिले में प्रशिक्षित होंगे 300 शिक्षक।

चंपावत:पंचायती राज प्रतिनिधियों का पाँच दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

लोहाघाट:ग्राम से उद्यम तक” — ग्रामोत्थान परियोजना ने बदली राईकोट की प्रियंका देवी की जिंदगी

चंपावत:कक्षा में जिलाधिकारी: संवादात्मक शिक्षण से छात्राओं में जगी नई ऊर्जा

टनकपुर:स्मैक तस्करी में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: साहबराम : Bhojpuri Song: आम्रपाली ने दिखाई रोमांटिक अदाएं, 'नग‍िन‍िया' गाना हुआ सुपरहिट

Editor

Wed, Sep 10, 2025

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दूबे का नया गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। यूट्यूब पर 'टी-सीरीज हमार भोजपुरी' चैनल ने आम्रपाली के इस नए म्‍यूजिक वीडियो 'नगिनिया' को रिलीज किया है।

गाने में आम्रपाली की खूबसूरती और कातिल अदाए लोगों का दीवाना बना रही है। यहीं वजह है कि महज 1 दिन में ही इस गाने को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

'नग‍िन‍िया' गाने में आम्रपाली दुबे के साथ सिंगर प्रिया मलिक नजर आ रही हैं। सीक्‍वेंस ननद की शादी का है। गाना पिया जी के प्‍यार में तड़प रही एक पत्‍नी का है, जो अपनी ननद से श‍िकायत कर रही है।

गाने की शुरूआत में सज-संवरकर बैठीं आम्रपाली दुबे थोड़ी उदास दिख रही हैं। ननद बनीं प्र‍िया मलिक उन्‍हें खींचकर डांस करने ले जाती हैं। गाने में आम्रपाली की खूबसूरती देख हर कोई उनका दीवाना हो गया।

उनकी सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है। वायरल हो रहे इस गाने को एलके लक्ष्‍मीकांत ने कम्‍पोज किया है। जबकि बोल महेंद्र मिसिर ने लिखे हैं। गाने के अतिरिक्‍त बोल पंकज नारायण ने कलमबद्ध किए हैं।

जरूरी खबरें