रिपोर्ट: साहबराम : Bhojpuri Song: ‘लाज के गहनवा’ ने इंटरनेट पर फिर मचाया धमाल, निरहुआ संग आम्रपाली की जोड़ी हुई हिट

Editor
Wed, Sep 3, 2025
Bhojpuri Song: भोजपुरी गानें में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म या गाना जब भी रिलीज होता है तो हिट हो जाता हैं। इन दिनों निरहुआ और आम्रपाली का गाना तेजी से वायरल हो रहा है।
निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी यूट्यूब पर आए दिन एक से एक भोजपूरी गाने वायरल होते रहते है। जिसे देख इनके भोजपुरिया दर्शक भी एंटरटेन होते रहते है। व
इन दोनों सुपरस्टार्स का हद से भी ज्यादा रोमांटिक गाना ‘लाज के गहनवा’ (Laaj ke Gehnva) वायरल हो यूट्यूब पर छाया हुआ है। यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ द लीडर’ का गाना है।
इसके लिरिक्स Pyare Lal Yadav Kavi Ji ने लिखे हैं। इस गाने को Neelkamal Singh और Priyanka Singh ने गाया है। इस सॉन्ग को देख कोई भी अपने पार्टनर के प्यार में खो जाएगा।
आप इस गाने के वीडियो सॉन्ग को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां इसे अपलोड किया गया है। वायरल हो रहे इस गाने में ये सदाबहार जोड़ी खूब रोमांस और डांस करते हुए अपने फैंस को खूब रिझाते दिख रहे हैं। यानी प्यार और एंटरटेन में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है।