रिपोर्ट: साहबराम : Haryanvi Dance: काले सूट में सुनीता बेबी ने देशी ठुमकों से लूटी महफ़िल, दीवाना हो गया पूरा गांव

Editor
Mon, Sep 22, 2025
Haryanvi Dance: हरियाणा में डांस करने वाली डान्सर आज एक से बढ़कर एक है। यहाँ सभी डान्सर एक दूसरे को टक्कर दे रही है। वो दौर अलग था जब सपना और गोरी का ही दबदबा था। आज हरियाणा में दर्जनों डान्सर हैं जैसे सुनीता बेबी, मुस्कान बेबी , रचना तिवारी, RC उपाध्याय, अनु चौधरी और भी बहुत। इन सबका अपना अलग अंदाज है।
आज हम बात करेंगे सुनीता बेबी के वायरल वीडियो की। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री की क्वीन सुनीता बेबी एक बार फिर इंटरनेट पर छाई हुई हैं। उनका एक पुराना डांस वीडियो, जो ‘काछे काट ले’ गाने पर आधारित है, इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। सुनीता बेबी का एक पुराना डांस वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
यह वीडियो हरियाणवी गाने ‘काछे काट ले’ पर फिल्माया गया है, जिसमें सुनीता बेबी ने अपने धमाकेदार झटकों से दर्शकों का दिल जीत लिया है। वीडियो में वह काले रंग की ड्रेस और घूंघट में नजर आ रही हैं, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा है।लोग वीडियो पर टिप्पणी करते रहे और उसकी प्रशंसा करते रहे।