Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:दीपावली में 2 दिन से अंधेरे में डूबा ईडाकोट ट्रान्सफार्मर फूकने से गाँव की बिजली आपूर्ति बंद।

लोहाघाट:पति ने पत्नी को होटल में अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हंगामा।

लोहाघाट:मडलक भगवती मंदिर में मचपीपल बगोटी से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मां भगवती के डोले। हजारों श्रद्धालुओं ने लि

चमोली :देवखाल मे 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत कार में लगी आग ।

लोहाघाट से देहरादून जा रही बस सिंनयाड़ी मे खराब ढाई घंटे से फंसे हैं यात्री।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य थीम पर बन्देला ढेक मे विशेष योग शिविर का आयोजन।

Laxman Singh Bisht

Mon, May 5, 2025

एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य थीम पर बन्देला ढेक मे विशेष योग शिविर का आयोजन।लोहाघाट की ग्राम सभा बन्देलाढेक में आज 5 मई सोमवार को *एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग* विषय पर विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आगामी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर्णकरायत द्वारा आयोजित किया गया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 आनंद सिंह गुसाईं के दिशा निर्देशन में तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला नोडल अधिकारी डॉ0 प्रकाश सिंह तथा जिला नोडल अधिकारी डॉ 0सुधाकर गंगवार के मार्गदर्शन में यह योग कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमती आरती देवी और ग्राम प्रहरी श चंचल सिंह तथा चिकित्सालय प्रभारी देवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में योग शपथ दिलाई गई इसके पश्चात योग अनुदेशक गोकुल चौबे और योग अनुदेशिका श्रीमती लीला जोशी द्वारा योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत ग्राम वासियों को योगाभ्यास कराया गया। इस योग कार्यक्रम में कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें महिला, पुरुष एवं वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। यह आयोजन ग्रामीण समुदाय को योग के प्रति जागरूक करने में सफल रहा और *एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य* जैसे महत्वपूर्ण संदेश को भी जनसमुदाय तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।

जरूरी खबरें