Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:दीपावली में 2 दिन से अंधेरे में डूबा ईडाकोट ट्रान्सफार्मर फूकने से गाँव की बिजली आपूर्ति बंद।

लोहाघाट:पति ने पत्नी को होटल में अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हंगामा।

लोहाघाट:मडलक भगवती मंदिर में मचपीपल बगोटी से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मां भगवती के डोले। हजारों श्रद्धालुओं ने लि

चमोली :देवखाल मे 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत कार में लगी आग ।

लोहाघाट से देहरादून जा रही बस सिंनयाड़ी मे खराब ढाई घंटे से फंसे हैं यात्री।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट उपजिला चिकित्सालय में ऑपरेशन से हुआ पहला सफल प्रसव/महिला ने स्वस्थ शिशु को दिया जन्म।

Laxman Singh Bisht

Tue, May 6, 2025

पहली बार हुए सफल सर्जिकल ऑपरेशन करने वाली टीम का किया गया माल्यार्पण कर स्वागत।

स्थानीय स्तर पर सर्जिकल ऑपरेशन की सुविधा मिलने से लोगों को मिली बड़ी राहत ।लोहाघाट उपजिला चिकित्सालय में आज सफल ऑपरेशन से मऊ गांव की पूजा पत्नी सुरेश कुमार ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। पूजा को सामान्य प्रसव के लिएउप जिला चिकित्सालय में दाखिल किया गया था ।किंतु उसका जटिल ऑपरेशन से ही प्रसव संभव था। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मृलालिनी मजूमदार के नेतृत्व में निश्चेतक डॉ रितु राठी, सीएमएस डॉ सोनाली मंडल की टीम ने महिला का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न कर उसे बड़ी राहत दी । इस कार्य में संजय, रंजना, बबीता, नीतू, वार्ड बॉय दीपक, संदीप वर्मा, एवं बाला ने सहयोग किया।आज लोहाघाट व चंपावत के अस्पतालों में मरीजों को अपने प्रयास से ढोकर लाने वाले प्रमुख समाजसेवी सचिन जोशी ने सर्जिकल ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों के दल एवं अन्य सहयोगियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उनका कहना था कि गरीब की सेवा करने से बड़ा कोई दूसरा धर्म नहीं जो केवल ऐसी दुआये ही दे सकते हैं ,जिसे पैसों से नहीं खरीदा जा सकता। सचिन जोशी व अन्य लोगों ने चिकित्सालय को सर्जिकल उपकरण उपलब्ध कराने एवं स्थानीय स्तर पर रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला अधिकारी नवनीत पांडे एवं सीएमओ देवेश चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ चौहान ने उपजिला चिकित्सालय की टीम द्वारा पहली बार किए गए सफल सर्जिकल ऑपरेशन के लिए बधाई देते हुए चिकित्सालय के लिए स्थाई रूप से एक सर्जन व ईएनटी विशेषज्ञ मिलने की भी जानकारी दी कहां शीघ्र ही यहां बाल रोग विशेषज्ञ एवं हड्डी रोग चिकित्सक की तैनाती के प्रयास किये जा रहे हैं । उन्होंने यह भी जानकारी दी कि लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय में आधुनिक स्तर की ओटी भी तैयार की जाएगी। सीएमओ का कहना है कि लोहाघाट चिकित्सालय में बुनियादी सुविधाएं दिए जाने से यहां के रोगियों की जिला चिकित्सालय आना रुक जाएगा। और चिकित्सकों में दबाव भी काम होगा। जिससे जिला चिकित्सालय के रोगियों की संख्या कम होने से दोनों स्थानों में रोगियों का बेहतर इलाज किया जाना संभव होगा ।

जरूरी खबरें