Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

चंपावत:एसपी ने मानव तस्करो व नशा तस्करो के खिलाफ थाना प्रभारियो को दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश।

: ईरान के राष्ट्रपति राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत, हेलीकॉप्टर का मिला मलबा

Laxman Singh Bisht

Mon, May 20, 2024
ईरान के राष्ट्रपति राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की मौत, हेलीकॉप्टर मिला ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को ले जा रहा एक रविवार को घने इलाके में पहाड़ी इलाके से गुजरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर  मिल गया है,हादसे में राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की मौत हो गई। । रेड क्रिसेंट प्रमुख ने आज इस आशय की जानकारी दी।ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को ले जा रहा एक रविवार को घने इलाके में पहाड़ी इलाके से गुजरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर मिल गया है,हादसे में राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की मौत हो गई। ईरान ने आधिकारित तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है। ईरानी मीडिया के मुताबिक घटना ईरान के पूर्वी अजरजान प्रांत के जोल्फा शहर के पास हुई। अधिकारी ने कहा, स्थिति “अच्छी नहीं” है। तुर्की के ड्रोन की ओर से पता लगाने के बाद टीमें जुटी हुई हैं।इजराइल और ईरान में तनाव के बीच ईरान के राष्ट्रपति के काफिले का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है सर्च ऑपरेशन में जुटी टीम को मिला हेलीकॉप्टर इस बीच स्टेट टेलीविजन ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में जुटी टीम को क्रैश हेलीकॉप्टर मिल गया है। हालांकि अन्य लोगों के मिलने की कोई जानकारी नहीं है। रईसी ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी हैं। वे रविवार तड़के अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन कर लौट रहे थे।लोग रईसी के लिए दुआएं करें यह बांध दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है। वहीं खामेनेई ने लोगों से कहा कि देश की व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लोग रईसी के लिए दुआएं करें।जानकारी के अनुसार तुर्की के ड्रोन अकिंसी की ओर से दुर्घटना क्षेत्र में ताप स्रोत की पहचान करने के बाद ईरानी अधिकारियों ने सोमवार को इब्राहिम रायसी को ले जाने वाले दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की ओर बचाव दल को भेज दिया। एक अकिंसी यूएवी ने एक की पहचान की। ईरानी राष्ट्रपति रायसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर का मलबा होने का संदेह है और इसके निर्देशांक ईरानी अधिकारियों के साथ साझा किए गए हैं।राष्ट्रपति रायसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य अधिकारियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर, राष्ट्रपति रायसी और अज़रबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव की ओर से अपनी साझा सीमा पर क्यूज़ कलासी बांध का उद्घाटन करने के बाद ईरानी शहर तबरीज़ के लिए उड़ान भरने के लगभग 30 मिनट बाद संपर्क टूटा।इससे तत्काल चिंता हो गई और बड़े पैमाने पर खोज व बचाव अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर से मैं चिंतित हूं। मैं उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हम इस मुश्किल घड़ी में ईरान के साथ हैं।

जरूरी खबरें