Thursday 23rd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पति ने पत्नी को होटल में अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हंगामा।

लोहाघाट:मडलक भगवती मंदिर में मचपीपल बगोटी से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मां भगवती के डोले। हजारों श्रद्धालुओं ने लि

चमोली :देवखाल मे 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत कार में लगी आग ।

लोहाघाट से देहरादून जा रही बस सिंनयाड़ी मे खराब ढाई घंटे से फंसे हैं यात्री।

24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री धामी अपनी विधानसभा के टनकपुर बनबसा क्षेत्र का करेंगे दौरा।

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा में फर्जी खेल प्रमाण पत्र पर बड़ी कार्रवााई, अधिकारियों की मिले ये निर्देश

Editor

Mon, Sep 15, 2025

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा प्रदेश के अंदर खेल विभाग से फर्जी खेल प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सरकारी नौकरी पाने के लिए कई लोग फर्जी खेल प्रमाण पत्र बनवा रहे थे। इस पर अब हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन ने सख्ती दिखाते हुए बड़ा उठाया है।

हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन संघ ने हरियाणा की सभी खेल एसोसिएशनों और जिला खेल अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि अब किसी भी खिलाड़ी को खेल प्रमाण पत्र जारी करते समय, जन्मतिथि और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही खिलाड़ी के मां बाप का नाम भी प्रमाण पत्र में लिखा जाएगा।

यही नहीं, मैरिट में आने वाले खिलाड़ी के प्रमाण पत्र की सही तरीके से जांच की जाएगी, तभी उनका वितरण किया जाएगा। संघ की हरियाणा प्रदेश में इस पहल के बाद फर्जीवाड़ा करने वालों के रास्ते बंद हो जाएंगे और केवल असली खिलाड़ियों को ही इसका फायदा मिल सकेगा।

Haryan

क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला

हरियाणा प्रदेश के अंदर राजकीय जॉब में फर्जी खेल प्रमाण पत्र को लेकर हरियाणा सरकार के पास लगातार शिकायतें पहुंचीं। इसके बाद तत्कालीन खेल महानिदेशक संजीव वर्मा ने जांच कराई, तो पता चला कि 76 खेल ग्रेडेशन सर्टिफिकेट संदिग्ध पाए गये हैं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए खेल निदेशालय की ग्रेडेशन वैरिफिकेशन कमेटी ने इन सभी प्रमाण पत्रों को फर्जी मानते हुए रद्द करने की सिफारिश की है।

गौरतलब है कि जिन खेल उप निदेशकों को ग्रेड सी और ग्रेड डी के इन प्रमाण पत्रों को रद्द करने के आदेश दिए गए हैं, वही अधिकारी इन फर्जी सर्टिफिकेटों को जारी करने में शामिल पाए गए थे।

जरूरी खबरें