Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

लोहाघाट:पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम से यहां तक दौड़ेगी मेट्रो, इन जगहों पर बनेंगे 28 स्टेशन

Editor

Sun, Sep 21, 2025

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में HMRTC की तरफ से गुरुग्राम सेक्टर-56 से पचगांव तक मेट्रो परियोजना की DPR तैयार हो गई है। जानकारी के मुताबिक, अब मंजूरी के लिए इसे अगले माह CM के समक्ष रखा जाएगा। HMRTC के प्रबंध निदेशक ने यह जानकारी दी। Gurugram Pachgaon Metro

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल नवंबर में HMRTC से इस परियोजना की शुरुआती (ड्राफ्ट) DPR को मंजूरी मिली थी। परियोजना पर करीब साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव और HMRTC के अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान सेक्टर-56 से पचगांव मेट्रो परियोजना को मंजूरी के लिए रखा गया। Gurugram Pachgaon Metro

जानकारी के मुताबिक, बोर्ड की मुहर लगने के बाद अब HMRTC की तरफ से इस परियोजना को एक बार HSIIDC के समक्ष सुझाव या आपत्ति के लिए भेजा जाएगा, क्योंकि यह ग्लोबल सिटी के समीप से निकलेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री के समक्ष इस परियोजना को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इस परियोजना के निर्माण पर अधिकांश राशि हरियाणा सरकार की तरफ से खर्च की जाएगी। Gurugram Pachgaon Metro

मिली जानकारी के अनुसार, HMRTC के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर खरे ने बताया कि आने वाले कुछ सालों में गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों को मेट्रो से जोड़ दिया जाएगा। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत निर्माण शुरू हो चुका है। पचगांव मेट्रो की DPR बन चुकी है। Gurugram Pachgaon Metro

जानकारी के मुताबिक, बैठक में HMRTC के प्रबंध निदेशक ने रिपोर्ट रखी कि DMRC से रैपिड मेट्रो का संचालन वापस लेकर गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के सुपुर्द करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जब तक GMRL को जिम्मेदारी पूरी तरह से नहीं सौंप दी जाती, तब तक DMRC-GMRL की तरफ से संयुक्त रूप से संचालन किया जाएगा। Gurugram Pachgaon Metro

28 स्टेशन

मिली जानकारी के अनुसार, करीब 35.5 KM लंबी इस परियोजना के तहत 28 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। पहला स्टेशन सेक्टर-56 में रैपिड मेट्रो स्टेशन के समीप गोल्फ कोर्स रोड पर बनेगा। इसके बाद सेक्टर-61, 62, नरवाना कंट्री, सेक्टर-66, वाटिका चौक, सेक्टर-69, 70, 75, खेड़की दौला, सेक्टर-36ए, सेक्टर-88, 84, 85, 89, 86, 90, 91, सेक्टर-एम-15, एम-14, एम-नौ, एम-आठ, सेक्टर-पी-चार, पी-सात से होता हुआ अंतिम स्टेशन पचगांव में बनेगा। Gurugram Pachgaon Metro

रूट का अध्ययन

जानकारी के मुताबिक, HMRTC अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे को निर्देश जारी किए हैं कि DMRC की तरफ से यशो भूमि मेट्रो स्टेशन से इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन को जोड़ने की योजना के तहत अध्ययन किया जाए। DMRC ने 11 KM लंबाई के इस रूट के तहत DPR तैयार करने की मंजूरी मांगी है। Gurugram Pachgaon Metro

DPR बनेगी

मिली जानकारी के अनुसार, HMRTC ने दो मेट्रो रूट की DPR को तैयार करने की जिम्मेदारी राइट्स लिमिटेड को सौंप दी है। अगले तीन से चार महीने में राइट्स की तरफ से यह DPR तैयार करके HMRTC को सौंप दी जाएगी।


जरूरी खबरें