Thursday 23rd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट से देहरादून जा रही बस सिंनयाड़ी मे खराब ढाई घंटे से फंसे हैं यात्री।

24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री धामी अपनी विधानसभा के टनकपुर बनबसा क्षेत्र का करेंगे दौरा।

लोहाघाट :डीएम के निर्देश पर चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं शुरू

लोहाघाट व चंपावत में धूमधाम से मनाया गया भाई दूज बहनों ने की भाइयों की पूजा।

रीठासाहिब:सीओ ने पुलिस कर्मियों को कराया शस्त्र जोड़ने खोलने का अभ्यास कराई बलवा ड्रिल।पुलिस कर्मियों को फिट रहने क

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: पंजाबी सिंगर-एक्टर परमीश वर्मा हुए घायल, फिल्म की शूटिंग में चली गोली

Editor

Tue, Sep 16, 2025

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के अंबाला में पंजाबी सिंगर-एक्टर परमीश वर्मा शूटिंग के दौरान गाड़ी पर गोली लगने से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार हुआ। Parmish Verma News

मिली जानकारी के अनुसार, इन दिनों परमीश अपनी आगामी फिल्म शेरा की शूटिंग के लिए अंबाला आए हुए हैं, सोमवार को मिलिट्री एरिया में स्थित चर्च के पास एक टेक के दौरान परमीश की गाड़ी पर नकली गोली फायर की गई, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। Parmish Verma News 

जानकारी के मुताबिक, परमीश इस दौरान गाड़ी के अंदर ही बैठे थे, इसलिए शीशा टूट कर परमीश के चेहरे पर जा लगा, इससे उनके चेहरे पर चोट लग गई। परमीश इलाज के बाद वापस चंडीगढ़ लौट गए हैं और फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है। Parmish Verma News

Punjabi Singer Actor,  Singer Parmish Verma

मिली जानकारी के अनुसार, आधिकारिक तौर पर इस पूरी घटना की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, लेकिन परमीश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट जरूर शेयर की है, जिसमें उन्होंने कार की सीट पर टूटे पड़े कांच के टुकड़ों की फोटो के साथ लिखा- भगवान के आशीर्वाद से मैं ठीक हूं। Parmish Verma News

जानकारी के मुताबिक, पंजाबी फिल्म शेरा दुनियाभर के सिनेमाघरों में 15 मई 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में परमीश वर्मा लीड एक्टर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में वो शेरा के मजबूत किरदार में नजर आएंगे । Parmish Verma News

मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म को सावियो संधू द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, जो कि अपने दमदार लेखन और निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को खूब ड्रामा और संघर्ष देखने को मिलेगा। Parmish Verma News

जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पर काफी पैसा खर्च किया जा रहा है, हर सेट के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। हालांकि इस फिल्म का बजट कितना रहेगा इसके बारे में जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।

जरूरी खबरें