Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट निवासी टनकपुर के वरिष्ठ व्यापारी दिनेश ओली का आकस्मिक निधन।

चंपावत:डीएम ने स्वाला में जेसीबी ऑपरेटरो व मजदूरों के साथ बाटी दिवाली की खुशियां

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

लोहाघाट:पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

रिपोर्ट: साहबराम : Highway Corridor: UP में बनेगा ये नया 270 KM लंबा एक्सप्रेसवे, लोगों को होगा बड़ा फायदा

Editor

Sun, Sep 21, 2025

Highway Corridor: उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। UP में कई एक्सप्रेस शुरू हो चुके हैं जबकि कई नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इन्हीं में से एक मुरादाबाद-सौरिख (कन्नौज) ग्रीनफील्ड हाईवे कॉरिडोर भी है। आइए जानते हैं इसको लेकर ताजा अपडेट क्या है।

ग्रीनफील्ड Highway Corridor

मिली जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद से सौरिख (कन्नौज) तक ग्रीनफील्ड हाईवे कारिडोर बनाना प्रस्तावित है। जिसकी कुल लंबाई 270 KM होगी। यह UP का पहले नेशनल हाईवे होगा, जो उत्तर से दक्षिण दिशा में जाएगा। 

कारिडोर अपडेट Moradabad-Kananuj Highway Corridor

जानकारी के मुताबिक, बता दें UP सरकार ने इस कॉरिडोर का प्रस्ताव बीते साल ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा था। जिसके सर्वे का काम शुरू हो चुका है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसको मंत्रालय भेजा जाएगा। जिसके बाद Highway Corridor के लिए बजट जारी किया जाएगा।

क्या होगा रूट? Moradabad-Kananuj Highway Corridor

मिली जानकारी के अनुसार, इस Highway Corridor को बनाने की कमान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के हाथों में होगी यह मुरादाबा से शुरू होगा और चंदौसी होते हुए, बदायूं और फर्रुखाबाद के रास्ते कन्नौज जिले के सौरिख कस्बे तक जाएगा। यह फोरलेन का होगा।

सफर होगा आसान Moradabad-Kananuj Highway Corridor

जानकारी के मुताबिक, हाईवे का निर्माण होने के बाद प्रदेश के मुरादबाद, बदायूं, फर्रुखाबाद जिलों का आवागमन आसान और सुविधाजनक हो जाएगा। साथ ही रास्ते में लगने वाला समय भी कम होगा।

कनेक्ट होगा गंगा एक्सप्रेसवे Moradabad-Kananuj Highway Corridor

मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस 270 KM लंबे एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट किया जाएगा। फर्रुखाबाद, छिबरामऊ में जंक्शन बनेंगे। इससे हाईवे के बन जाने के बाद हरिद्वार-ऋषिकेश जाने की राह भी आसान होगी।

जरूरी खबरें