रिपोर्ट : साहबराम : Weather Update : देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Editor
Wed, Sep 24, 2025
Weather Update : देशभर में मानसून की विदाई का समय आ चुका है, तो दूसरी तरफ कई हिस्सों में अभी भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। IMD के अनुसार आज यानी 24 सितंबर 2025 को कहीं धूप और कहीं बूंदाबांदी होगी, और कहीं बादलों का कहर लोगों को परेशान करेगा। आइए जानते हैं, देश के अलग-अलग हिस्सों में आज का कैसा मौसम रहने वाला है।
दिल्ली में आज का मौसम
IMD के अनुसार दिल्ली में 24 सितंबर को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. उमस और गर्मी से राहत सीमित रहेगी.
NCR में आज का मौसम
NCR में 24 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बौछारें पड़ेंगी. ट्रैफिक और जलभराव की स्थिति से लोग प्रभावित हो सकते हैं.
हरियाणा में आज का मौसम
हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला और कुरुक्षेत्र में आज बारिश जारी रहेगी. हिसार और भिवानी में हल्की बारिश होगी. राज्य के उत्तरी जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है.
पंजाब में आज का मौसम
पंजाब में 24 सितंबर को लुधियाना, जालंधर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. धान की फसल को फायदा होगा, लेकिन कई जगह जलभराव की समस्या सामने आ सकती है.
राजस्थान में आज का मौसम
राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर और झुंझुनू जिलों में भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर और जैसलमेर में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है. निचले इलाकों में पानी भरने और यातायात बाधित होने की संभावना है.
UP में आज का मौसम
UP में मानसून सक्रिय है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत और गाजियाबाद में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान है. लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती जिलों में मध्यम बारिश होगी. पूर्वांचल के गोरखपुर, बलिया और देवरिया जिलों में भी झमाझम बारिश की संभावना है. 50 किमी/घंटा तक की तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे पेड़ गिरने और यातायात बाधित होने की आशंका है.
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में 24 सितंबर को भी मौसम खराब रहने वाला है. नैनीताल, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश होगी. लगातार बारिश से भूस्खलन और सड़कें बंद होने की आशंका है. कई हाईवे पर ट्रैफिक रोकना पड़ा है.
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी, चंबा, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. भूस्खलन और सड़क अवरोध की घटनाएं बढ़ सकती हैं.