Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

Haryana : हरियाणा में इन कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया खतरा, ये लेटर हुआ जारी...

Laxman Singh Bisht

Thu, Aug 21, 2025

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में HKRN के तहत 5 साल से कम अनुभव वाले कर्मियों की नौकरी पर फिर खतरा मंडरा गया है। जानकारी के मुताबिक, रोहतक में सिंचाई विभाग में HKRN के तहत क्लास-C के 8 व ग्रुप-डी के 2 कर्मचारियों को हटाने के निर्देश जारी हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, इन कर्मियों को यह कहकर हटाया जा रहा है कि उनकी सर्विस 5 साल से कम है। हरियाणा सरकार ने HKRN कर्मियों की नौकरी को सेवा सुरक्षा गारंटी के तहत सुरक्षा देने की घोषणा की है। हालांकि इसमें 5 साल का सेवा अनुभव पूरा करने की शर्त है। इसकी नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। Haryana News 

जानकारी के मुताबिक, CM खट्टर ने मुख्यमंत्री रहते 1 नवंबर 2021 को HKRN गठन की घोषणा की थी। इसका मकसद ठेकेदारी व आउटसोर्सिंग प्रणाली की जगह अधिक पारदर्शी व मेरिट आधारित प्रक्रिया लागू करना है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 3 लेवल पर करीब 1.20 लाख कर्मी HKRN के तहत लगे हुए हैं। हालांकि यह आंकड़ा सार्वजनिक नहीं है कि इनमें से 5 साल से कम अनुभव वाले कितने हैं। इसी बीच, 5 साल से कम अनुभव वाले कर्मियों को हटाने का रोहतक में निर्देश जारी होने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गई है। Haryana News

The jobs of these employees in Haryana are in danger

लेटर वायरल

जानकारी के मुताबिक, 19 अगस्त को रोहतक में सिंचाई विभाग XEN के हस्ताक्षर वाला लेटर सामने आया। जिसमें लिखा गया कि HKRN और आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 के तहत लगे निम्न कर्मियों को सर्विस से रिलीव किया जाता है। इसमें फर्स्ट इन-फर्स्ट आउट प्रिंसिपल को फॉलो किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, HKRN के तहत लगे जिन कर्मचारियों को 5 साल से कम समय हुआ है, उन्हें हटाया गया है। उनमें ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर कम पंप ऑपरेटर, टेलीफोन ऑपरेटर, कारपेंटर, फील्डमैन, स्वीपर कम चौकीदार शामिल हैं। Haryana News

स्थाई कर्मी आए तो हटाया

मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक सिंचाई विभाग के XEN राजेश भारद्वाज ने कर्मी हटाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उन 10 कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं, जिन्हें नौकरी करते हुए 5 साल से कम समय हुआ है। इन्हें वैकेंट पोस्ट पर लगाया गया था, जिन पर पक्के कर्मचारी आ गए हैं। सरकार जैसे आदेश करेगी, वैसे ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। Haryana News

संघ ने कहा-

जानकारी के मुताबिक, अब ताजा लेटर पर सर्व कर्मचारी संघ के राज्य कमेटी सदस्य सुमेर सिवाच ने कहा कि सरकार ने एचकेआरएन के तहत लगे कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा की गारंटी दी थी, लेकिन सरकार अब अपने वादे से मुकर रही है। 10 कर्मचारियों को निकालने के जो आदेश हुए हैं, उन्हें तुरंत वापस लेना चाहिए।

जरूरी खबरें