Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : वाराणसी में खौफनाक वारदात 7 दिन तक 23 दरिंदों ने युवती से किया गैंगरेप 6 गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 8, 2025

वाराणसी में खौफनाक वारदात 7 दिन तक 23 दरिंदों ने युवती से किया गैंगरेपवाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 7 दिनों तक 23 लोगों ने एक युवती को नशा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर गैंगरेप किया. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने 23 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है।उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां 7 दिन तक 23 लोगों ने मिलकर एक युवती से गैंगरेप किया। आरोपियों ने युवती को नशा कराया और अलग-अलग जगहों पर उसके साथ दरिंदगी की।बताया जा रहा है कि इस घटना की शुरुआत 29 मार्च 2025 को हुई थी. युवती अपनी दोस्त रिया के घर से लौट रही थी तभी उसे राज विश्वकर्मा नाम का युवक मिला। राज युवती को लंका के एक कैफे ले गया और वहां रातभर उसके साथ गलत काम किया.हुक्का बार ले जाकर कोल्डड्रिंक में दी नशे की गोली ।अगले दिन 30 मार्च को समीर नाम का लड़का अपने दोस्त के साथ युवती को बाइक पर बैठाकर ले गया और रास्ते में गलत हरकत की. फिर 31 मार्च को आयुष अपने 5 दोस्त सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर के साथ युवती को कन्टिनेंटल कैफे ले गया. वहां नशा कराकर सभी ने बारी-बारी से रेप किया.इसके बाद अलग-अलग दिन साजिद, इमरान, जैब, अमन, राज खान, दानिश, सोहेल, शोएब और अन्य आरोपियों ने युवती को होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाकर गैंगरेप किया. युवती किसी तरह 4 अप्रैल को घर पहुंची और अपनी मां को पूरी कहानी बताई.पीड़िता की मां की तहरीर पर लालपुर पांडेपुर थाने में 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ. इनमें 12 की पहचान हो चुकी है और 11 अज्ञात हैं. पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है. इस घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार सदमे में हैं, पुलिस द्वारा उनकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है। घटना पर डीसीपी चंद्रकांत मीणा का कहना है कि 23 में से 12 ज्ञात और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जल्द ही अन्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जरूरी खबरें