Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पति ने पत्नी को होटल में अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हंगामा।

लोहाघाट:मडलक भगवती मंदिर में मचपीपल बगोटी से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मां भगवती के डोले। हजारों श्रद्धालुओं ने लि

चमोली :देवखाल मे 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत कार में लगी आग ।

लोहाघाट से देहरादून जा रही बस सिंनयाड़ी मे खराब ढाई घंटे से फंसे हैं यात्री।

24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री धामी अपनी विधानसभा के टनकपुर बनबसा क्षेत्र का करेंगे दौरा।

रिपोर्ट: साहबराम : Property: अब विवाहित बेटियों को मिलेगा पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सा, सरकार लाने जा रही ये नया कानून

Editor

Sat, Sep 13, 2025

Property: अब विवाहित बेटियों को भी पिता की सम्पति में बारबार का हिस्सा मिलने वाला है इसके लिए UP की योगी सरकार नया कानून लाने जा रही है। UP सरकार ने विवाहित बेटियों को उनके पिता की जमीन में बराबर हिस्सेदारी देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, UP राजस्व संहिता-2006 में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसके तहत विवाहित और अविवाहित बेटियों को पिता की संपत्ति में समान अधिकार मिलेगा। यदि यह प्रस्ताव कैबिनेट और दोनों सदनों से मंजूरी प्राप्त कर लेता है, तो यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव होगा। New Property Rule 2025

जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में UP राजस्व संहिता-2006 की धारा 108(2) के तहत, पिता की कृषि भूमि में उत्तराधिकार का अधिकार केवल विधवाओं, पुत्रों और अविवाहित बेटियों को मिलता है। विवाहित बेटियां तभी उत्तराधिकारी मानी जाती हैं, जब इनमें से कोई अन्य दावेदार मौजूद न हो। New Property Rule 2025

प्रस्तावित संशोधन

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व परिषद ने UP राजस्व संहिता-2006 में संशोधन का मसौदा तैयार किया है, जिसमें धारा 108(2) से “अविवाहित” शब्द को हटाने का प्रस्ताव है। इस बदलाव के बाद विवाहित और अविवाहित बेटियों को पुत्रों के समान ही पिता की कृषि भूमि में बराबर का अधिकार मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, यह प्रस्ताव पहले विधि और न्याय विभाग, फिर विधायी और वित्त विभागों द्वारा समीक्षा के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद इसे योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा, और अंत में विधानमंडल के दोनों सदनों में मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। New Property Rule 2025

आगे की प्रक्रिया

जानकारी के मुताबिक, राजस्व परिषद के अधिकारियों के अनुसार, प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। New Property Rule 2025

मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट और विधानमंडल से मंजूरी मिलने के बाद यह कानून लागू होगा, लेकिन यह केवल लागू होने की तारीख के बाद निर्धारित होने वाले उत्तराधिकार पर लागू होगा। विवाहित बेटियों को मिलने वाले हिस्से का प्रतिशत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तय किया जाएगा।


जरूरी खबरें