Land Registry : जमीन रजिस्ट्री को लेकर बदला नियम, अब ऐसे होगी रजिस्ट्रियां

Laxman Singh Bisht
Thu, Aug 21, 2025
Land Registry : जमीन रजिस्ट्री को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव हो गया है। हरियाणा वासियों के लिए जमीन रजिस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार अनेक योजनाएं चला रही है, जिससे आम आदमी को बेहतर सुविधा मिल सकें और उसे दर-दर न भटकना पड़े।
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में अब सरकार ने जमीन रजिस्ट्री के नियमों में बदलाव करते हुए इसे ऑनलाइन करने का फैसला किया है। इससे लोगों को बहुत बड़ा फायदा मिलने वाला है। इस फैसले के कारण अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। Haryana Land Registry
ये रखें ध्यान
अब रजिस्ट्री Property ID के आधार पर की जाएगी। आधार कार्ड को प्रॉपर्टी रजिस्ट्री से लिंक करना बहुत जरूरी होगा। वहीं रजिस्ट्री प्रक्रिया के दौरान खरीदार और विक्रेता दोनों का बयान वीडियो में रिकॉर्ड किया जाएगा। अब रजिस्ट्री फीस ऑनलाइन जमा होगी।