Kal Ka Mousam:
हरियाणा समेत देशभर में कल के मौसम को लेकर विभाग ने ताजा अपडेट जारी कर दिया है आइए जानते है कल रविवार को किन-किन जगहों पर बारिश होने वली है। आइए देखें इसकी पूरी जानकारी...
एक बार फिर मानसून के एक्टिव होने से देभभर के विभिन्न राज्यों में मौसमी गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 24 अगस्त यानी रविवार को उत्तर भारत में घने बादल छाए रहने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। Kal Ka Mousam
इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है। IMD ने रविवार से सप्ताह के आखिरी तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बादल फाड़ बारिश, वज्रपात और लैंडस्लाइड का अलर्ट घोषित किया है।
यूपी में कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से एक बार फिर तेज मौसमी गतिविधियां शुरू हो रही हैं। IMD के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अगले सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। Kal Ka Mousam
24 से लेकर 26 अगस्त तक पश्चिम यूपी के कुछ हिस्सों बरेली, मुरादाबाद, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, जौनपुर, मऊ, बलिया, श्रावस्ती और देवरिया समेत आसपास के जिलों में बहुत अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और बाढ़ की संभावना है।
दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग ने 24, 25 और 26 अगस्त के लिए तेज बारिश का बड़ा अलर्ट जारी किया है। IMD ने अगले सप्ताह तक आसमाम पर बादल छाए रहने की वजह से तापमान में काफी कमी आएगी। Kal Ka Mousam
वहीं, बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर बेहद कम रहने की संभावना है। कमोबेश मौसम के यही हाल नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में रहेंगे, जिससे वीकेंड पर मौसम काफी सुहावना रहेगा।
बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
बिहार में अगले कुछ दिन तक तेज मौसमी गतिविधियां जारी रहने के संकेत हैं। रविवार से लेकर कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, बेगूसराय, गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर और खगड़िया में ठनका गिरने की संभावना के बीच अच्छी बारिश मौसम को खुशनुमा बना सकती है। Kal Ka Mousam
उधर, उत्तर बिहार, चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुज़फ्फरपुर, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। मानसून की वापसी बिहार के किसानों के लिए काफी उम्मीद लेकर आया है, जो आने वाली फसलों के लिए काफी अच्छा रहने वााल है।
राजस्थान में कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
राजस्थान के विभिन्न जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं। झालावाड़, कोटा और बूंदी के स्कूलों में भी शनिवार को छुट्टी घोषित की गई है। IMD ने 23 अगस्त के लिए चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है। विभाग ने भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जालोर व सिरोही में भारी बारिश का 'ऑरेंट अलर्ट' जारी किया है। Kal Ka Mousam
उत्तराखंड में कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तराखंड में मानसूनी आफत से तबाही का आलम है। पिछले दिनों उत्तरकाशी के धराली के बाद अब चमोली जिले के थराली कस्बे में तेज बारिश के कारण बरसाती नाले टूनरी गधेरे में आई भीषण बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने बादल फटने की बात कही है।
चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, थराली को जोड़ने वाला कर्णप्रयाग–ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग, मिंग गधेरे के पास मलबा आने से बंद हो गया है। इसके अलावा, थराली–सागवाड़ा मोटर मार्ग तथा डूंगरी मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, रूद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी की है। IMD ने अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने के संकेत दिए हैं। Kal Ka Mousam
हिमाचल प्रदेश में कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी है। कई हिस्सों में जारी बारिश के कारण एक हाईवे समेत अनेक सड़कें बंद हैं। जानकारी के मुताबिक, बंद हुईं 339 सड़कों में से 162 सड़कें मंडी जिले में और 106 सड़कें निकटवर्ती कुल्लू में हैं। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रविवार से मंगलवार तक भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान नगरोटा सूरियां में 39.2 मिमी, कांगड़ा में 35.7 मिमी, नैना देवी में 34.8 मिमी, पांवटा साहिब में इस मानसून में अब तक राज्य में 75 बार बाढ़, बादल फटने की 39 और भूस्खलन की 74 घटनाएं होने से भारी नुकसान हुआ है। Kal Ka Mousam
झारखंड में कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो गई चतरा जिले के कटघरा गांव में शुक्रवार को एक दंपति उफनती नदी में बह गए। मौसम विभाग ने मानसून के फिर से एक्टिव होने की बात कही है। तेज बारिश के कारण राज्य के लगभग आधा दर्जन जिलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
जमशेदपुर, सरायकेला और कोल्हान जिलों में पिछले 24 घंटे से हो रहे बारिश से एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। दोनों प्रमुख नदियां स्वर्णरेखा और खरकाई खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। Kal Ka Mousam
तमिलनाडु में कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
तमिलनाडु का मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवन्नामलाई जिलों सहित तमिलनाडु के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में हुई बारिश के कारण चेन्नई के कई इलाकों में पानी भर गया और नुंगमबक्कम स्थित लोयोला कॉलेज के पास एक बड़ा पेड़ उखड़ गया।
मौसम विभाग ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम और नागपट्टिनम जिलों में मध्यम से तेज आंधी-तूफान की आशंका जताई है। कुछ इसी प्रकार का मौसम केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बने रहने की संभावना है। Kal Ka Mousam
मुंबई में कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
महाराष्ट्र में मानसून की सक्रियता से बारिश की गतिविधियां तेज हैं। हालांकि, मुंबई में अभी राहत है। मौसम विभाग ने बताया कि हफ्ते की शुरुआत में बारिश कराने वाला सिस्टम अब गुजरात की ओर खिसक गया है। फिलहाल, वीकेंड के अंत तक मुंबई में मौसम अपेक्षाकृत शांत रहेगा। Kal Ka Mousam
24 अगस्त तक सामान्य मॉनसून की तरह हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। हालांकि, यह बारिश पहले जितनी तेज नहीं होगी। 25 अगस्त से गतिविधि शुरू होगी, 26 और 27 अगस्त को चरम पर रहेगी और 28 अगस्त की शाम से घटने लगेगी।