: लोहाघाट:तीन राज्यों में भाजपा को मिली शानदार जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जीत का जश्न
तीन राज्यों में भाजपा को मिली शानदार जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जीत का जश्न
रविवार को तीन राज्य में भाजपा को मिली शानदार जीत पर लोहाघाट में भाजपा जिला अध्यक्ष चंपावत निर्मल मेहरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बीर कालू सिंह मेहरा चौक लोहाघाट में मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा एकत्रित होकर मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी कर एक दूसरे को जीत की बधाई दी गई भाजपा निर्मल मेहरा वह भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिली शानदार जीत देशवासियों की जीत है उन्होंने कहा उत्तराखंड में भी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की पांचो लोकसभा सीटों में भाजपा अपना परचम लहराएगी तथा पूर्ण बहुमत से विजय प्राप्त करेगी कांग्रेस का सुपड़ा उत्तराखंड से एक बार फिर से साफ होगा, उन्होने कहा लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा में पूर्ण विश्वास है जिसे जनता द्वारा विधानसभा चुनाव में आये शानदार परिणाम ने बता दिया है। जीत का जश्न मनाने में सतीश पांडे (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा), सचिन जोशी (नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा), पूर्व पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भास्कर गढ़कोटी,दीप कमल गहतोड़ी,रेनू गढ़कोटी ,बसंत पगरिया, मनोज राय ,मनोज गर्ग अनिल जोशी , मोहन पाटनी ,दीपक ओली, सुरेंद्र सामंत, गंगा सिंह पाटनी, बलवंत गिरी, आदि मौजूद रहे।
