: चंपावत कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत ने चंपावत में हुए विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की कड़े शब्दों में करी निंदा
चंपावत कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत ने चंपावत में हुए विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की कड़े शब्दों में करी निंदा
चंपावत कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने पत्र जारी कर गुरुवार 30 नवंबर को जिला मुख्यालय चंपावत में हुए विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा उत्तराखंड की भाजपा सरकार केवल घोषणाएं मात्रा करती जा रही है इनके द्वारा पूर्व में की गई कई घोषणाएं आधर में लटकी हुई हैं उन्होंने कहा आज मात्र सरकारी धन का दुरुपयोग करके प्रत्येक गांव से विकास कार्यों के नाम पर जनमानस को जोर जबरदस्ती भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा लाया गया है बड़े-बड़े होल्डिंग एवं लाउडस्पीकर लगाकर दिखावा मात्र किया गया है उन्होंने कहा विकास के नाम पर गांव से एक व्यक्ति स्वयं आने को तैयार नहीं है
उन्होंने बताया भाजपा सरकार पूरी तरह फेल साबित होती नजर आ रही है इनके द्वारा आगे के कार्यक्रम में विकास रथ को गांव-गांव ले जाने का जो कार्यक्रम है उसमें विकास नहीं मात्र रथ ही रथ है उन्होंने कहा प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है

