Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

: देहरादून:कांग्रेस नेता ने सांसद निशंक से मांगा विकास व सांसद निधि का हिसाब किताब।

Laxman Singh Bisht

Sun, Oct 29, 2023
कांग्रेस नेता ने सांसद निशंक से मांगा विकास का हिसाब किताब। कांग्रेस के पीसीसी सदस्य और डोईवाला विधान सभा के प्रत्याशी रहे गौरव चौधरी ने क्षेत्र के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से किए 5 तीखे सवाल।भानिया वाला के एक निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गौरव ने कहा कि हमारे क्षेत्र के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जनता और हमे बताए कि आखिर 5 साल में कितना विकास क्षेत्र का किया और कितनी सांसद निधि का इस्तेमाल हुआ। उन्होंने कहा रानी पोखरी में प्रस्तावित लॉ कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज, कोस्ट गार्ड सेंटर, बुल्ला वाला में प्रस्तावित मोटर पुल और हर्रावाला में कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणाएं की ओर कई योजनाओं का शिलान्यास तक कर दिया था। लेकिन हमारे वर्तमान सांसद जो फिर से क्षेत्र में जनता का वोट मांगने के लिए सक्रिय है, वो पहले जनता को बताए कि पूर्व में क्षेत्र के विकास के लिए प्रस्तावित योजना पर सांसद ने क्या प्रयास किए इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ ही सांसद निधि से क्षेत्र का क्या विकास किया ये भी सांसद को सार्वजनिक करना चाहिए की उन्होंने अब तक कितनी सांसद निधि विकास कार्य में खर्च करी है और कहां-कहां करी है ताकि लोगों को पता तो चले की आखिर सांसद ने डोईवाला क्षेत्र के लिए क्या किया।वही गौरव चौधरी ने राज्य सभा सांसद पर भी सांसद निधि का गलत तरह से प्रयोग कर एक निजी मेडिकल कॉलेज को जो सांसद निशंक का है उसे एक एंबुलेंस किस व्यस्वथा के आधार पर दी गई। कांग्रेस नेता की पीसी में दून कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, सागर मनवाल, करतार नेगी, रणजीत सिंह बॉबी, महेंद्र सिंह, आदि तमाम नेता मौजूद थे।

जरूरी खबरें