: लोहाघाट:कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट ने कहा लोहाघाट विधायक जनता को दे रहे हैं भरपूर समय, विधायक पर लगे आरोपों का किया खंडन
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भट्ट ने कहा लोहाघाट विधायक जनता को दे रहे हैं भरपूर समय
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शंकर बोहरा के द्वारा पिछले दिनों लोहाघाट के कांग्रेसी विधायक खुशाल सिंह अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बिधायक जनता के बीच नहीं जा रहे हैं तथा लोहाघाट विधानसभा के विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं बोहरा के इस बयान से लोहाघाट की राजनीति गरमा गई थी मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भट्ट ने आरोपी का खंडन करते हुए प्रेस वार्ता में बताया बोहरा का बयान अपना निजी है उन्होंने कहा लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण में है और जनता को भरपूर समय दे रहे हैं भट्ट ने कहा विधायक जनता के बीच जाकर समस्याओं को सुनकर अपने स्तर से उनके समाधान का पूरा प्रयास कर रहे हैं भट्ट ने कहा विधायक अधिकारी के चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद ही उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के द्वारा उनके निर्वाचन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया है
जिस कारण विधायक अधिकारी का काफी ज्यादा समय कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने में बर्बाद हो रहा है जिस कारण वह बीच में जनता को ज्यादा समय नहीं दे पाए लेकिन अब विधायक अधिकारी लगातार जनता के बीच है और विधानसभा की प्रमुख समस्याओं को दमदार तरीके से शासन प्रशासन के बीच रखेंगे और उनका समाधान करवाएंगे जनता को अपने विधायक पर भरोसा रखना चाहिए किसी के द्वारा कही गई बातों में नहीं आना चाहिए कुल मिलाकर यह तो जनता को तय करना है कि विधायक अधिकारी क्षेत्र में कितना समय दे रहे हैं और कितना विकास कार्य कर रहे हैं आरोप प्रत्यारोप राजनीति में लगते रहते हैं लेकिन इस बार उन्ही की पार्टी के कांग्रेस प्रदेश कमेटी सदस्य के द्वारा ही विधायक अधिकारी पर आरोप लगाए गए हैं

