: लोहाघाट:सांसद अजय टमटा ने किमतोली मे भाजपा ग्रामीण मंडल की ली बैठक कार्यकर्ताओं को दिए जरूरी दिशा निर्देश
सांसद अजय टमटा ने किमतोली मे भाजपा ग्रामीण मंडल की ली बैठक
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी लोहाघाट ग्रामीण मण्डल की किमतोली गुमदेश मे आयोजित बैठक मे पूर्व केंद्रीय मन्त्री व लोकसभा सांसद अजय टम्टा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया..!! मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पाटनी की अध्यक्षता एवं महामन्त्री महेंद्र बोहरा और भीम पंत के संचालन मे हुई बैठक मे सांसद टमटा ने सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार की
जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने का आह्वाहन किया इस दौरान सांसद टमटा ने जीआईसी किमतोली में लगे भारत संकल्प विकास यात्रा के तहत लगे बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ किया तथा शिविर में आए लोगों से उनकी समस्याओं को पूछा तथा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जन हित चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी सांसद टम्टा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में आज देश विकास की नई बुलंदियों को छूता जा रहा है
बैठक मे भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा ,जिला उपाध्यक्ष/मंडल प्रभारी मोहित पाठक ,महामन्त्री मुकेश कलखुड़िया , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश पांडेय , देवेंद्र अधिकारी, मोहित पांडेय,लक्ष्मी दत्त भट्ट , प्रवीण पांडेय , पूरन पंत , लच्छू पंत , त्रिलोक नाथ , रोशन कुमार, राजीव सगटा , राजेश जोशी, भुवन सिंह, घनश्याम जोशी , गणेश रावत ,
ग्राम प्रधान युगल धौनी, मनोज धौनी,अनिल जोशी, हीरा अधिकारी, प्रदीप थवाल, जनसम्पर्क अधिकारी पंकज जोशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे!!



