: लोहाघाट:भाजपा की तेज तर्रार नेता रेनू गढ़कोटी लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष पद की करेंगी दावेदारी
भाजपा की तेज तर्रार नेता रेनू गढ़कोटी लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष पद की करेंगे दावेदारी
[caption id="attachment_18741" align="alignnone" width="300"]
भाजपा की तेज तर्रार नेता व भाजपा जिला मंत्री रेनू गढ़कोटी ने आगामी नगर निकाय चुनाव में सामान्य सीट आने पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने की बात कही है गुरुवार को मीडिया से रूबरू होते हुए रेनू गढकोटी ने बताया वह 2002 से भाजपा से जुड़ी है उनके द्वारा पार्टी की पूरी निष्ठा से सेवा की गई है रेनू ने कहा लोहाघाट नगर की जनता के सहयोग से वे दो बार नगर पंचायत की सभासद तथा एक बार नामित सभासद रह चुकी है रेनू ने कहा कोरोना काल में उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों की सेवा करने के साथ-साथ उन्हें जागरूक किया गया जिसके फलस्वरूप शासन ने उन्हें तीलु रौतेली पुरस्कार से नवाजा रेनू गढकोटी ने कहा भाजपा महिला शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए टिकट वितरण में भी महिलाओं को आरक्षण दे रही है उन्हें पूरा विश्वास है आगामी नगर निकाय चुनाव में पार्टी उन्हें जरूर टिकट देगी रेनू ने बताया उनका पहला उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाए गए नमामि गंगे मिशन के तहत लोहावती नदी को साफ करने के साथ-साथ नगर की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करना होगा जिसे वह नगर की जनता के सहयोग से पूरा करेगी उन्होंने नगर क्षेत्र की जनता से उन्हें सहयोग करने की अपील की है वर्तमान में रेनू जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पीएलवी भी है मालूम और रेनू गरकोटी को भाजपा में तेज तर्रार महिला नेता के तौर पर जाना जाता है तथा पार्टी में उनकी अच्छी पकड़ है तथा उनके द्वारा समाजिक कार्यों जन सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है मालूम हो इस बार लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से कई उम्मीदवार टिकट की दौड़ में शामिल है अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा भाजपा किसे टिकट देती है फिलहाल रेनू ने अपने बयान से माहौल गरमा दिया है[/caption]
