: नैनीताल कालाढूंगी रोड में पर्यटकों से भरी बस गिरी खाई में रेस्क्यू अभियान जारी कई लोगों की मौत की आशंका
Sun, Oct 8, 2023
नैनीताल कालाढूंगी रोड में पर्यटकों से भरी बस गिरी खाई में
नैनीताल में घटगढ़ के पास एक बस खाई में गिर गई बस में 32 लोग सवार थे यह सभी लोग हरियाणा के हिसार से स्कूल टीचर नैनीताल घूमने आये थे, नैनीताल से हरियाणा वापस लौटते समय कालाढूंगी - नैनीताल मार्ग के बीच बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 32 लोग सवार थे, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल है वहीं कई लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई,
एसएसपी प्रहलाद मीणा भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि 25 लोगो को रेस्क्यू किया गया है जिसमें घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है बाकी का रेसक्यू किया जा रहा है।
: चंपावत: धोन के पास कार दुर्घटना ग्रस्त दो लोग घायल
Sat, Oct 7, 2023
: धोन के पास कार दुर्घटना ग्रस्त दो लोग घायल पुलिस ने घायलों को पहुंचाया जिला चिकित्सालय चंपावत
शनिवार को टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में हल्द्वानी से पंचेश्वर की ओर जा रही होंडा सिटी कार संख्या uk04 A 1155 धोन के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए हैं पुलिस ने घायलों को निकाल कर जिला चिकित्सालय चंपावत भर्ती कराया है चंपावत कोतवाल योगेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में कार चालक मोहन सिंह( 65 वर्ष) निवासी तल्ला बमोरी हल्द्वानी
तथा अली अहमद(35) निवासी गोजाजाली हल्द्वानी घायल हो गए हैं कोतवाल ने बताया सूचना पर घायलों के परिजन भी चंपावत अस्पताल पहुंच चुके हैं दुर्घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है कोतवाल उपाध्याय ने बताया दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है
: बाराकोट के युवक की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
Sat, Oct 7, 2023
बाराकोट के युवक की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
बाराकोट विकासखंड के ग्राम सभा पम्दा के नगनोनी तोक निवासी राजेंद्र प्रसाद टम्टा(35वर्ष ) पुत्र स्वर्गीय फकीर राम की एक दिल्ली में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। राजेंद्र प्रसाद 4 अक्टूबर को ऑटो से अपने ऑफिस जा रहे थे अचानक ऑटो पलट गया जिससे उन्हें गंभीर चोट आई अत्यंत घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का समाचार सुनते ही उनके पैतृक गांव पम्दा,बाराकोट में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक राजेंद्र प्रसाद का अंतिम संस्कार 6 अक्टूबर को रामेश्वर घाट में कर दिया गया है लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच ने राजेंद्र के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मां भगवती से प्रार्थना करता है कि वह मृतक की पवित्र आत्मा को शांति एवं परिवार जनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।