: चंपावत: धोन के पास कार दुर्घटना ग्रस्त दो लोग घायल
: धोन के पास कार दुर्घटना ग्रस्त दो लोग घायल पुलिस ने घायलों को पहुंचाया जिला चिकित्सालय चंपावत
शनिवार को टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में हल्द्वानी से पंचेश्वर की ओर जा रही होंडा सिटी कार संख्या uk04 A 1155 धोन के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए हैं पुलिस ने घायलों को निकाल कर जिला चिकित्सालय चंपावत भर्ती कराया है चंपावत कोतवाल योगेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में कार चालक मोहन सिंह( 65 वर्ष) निवासी तल्ला बमोरी हल्द्वानी
तथा अली अहमद(35) निवासी गोजाजाली हल्द्वानी घायल हो गए हैं कोतवाल ने बताया सूचना पर घायलों के परिजन भी चंपावत अस्पताल पहुंच चुके हैं दुर्घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है कोतवाल उपाध्याय ने बताया दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है



