Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग

पाटी:क्षेत्र पंचायत पाटी की बैठक में गूंजे ग्रामीण समस्याओं के मुद्दे।

चंपावत:कल 24 दिसंबर को सिप्टी में लगेगा ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:उत्तराखंड के वन प्रमुख रंजन कुमार मिश्रा करेंगे चंपावत जिले का तीन दिवसीय दौरा।

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 23, 2025

उत्तराखंड के वन प्रमुख रंजन कुमार मिश्रा करेंगे चंपावत जिले का तीन दिवसीय दौरा।

27 दिसंबर को चंपावत वन प्रभाग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल, इको टूरिज्म परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण।चंपावत। उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख (हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स) रंजन कुमार मिश्रा चंपावत जिले के तीन दिवसीय भ्रमण पर आ रहे हैं। उनका यह दौरा 26 दिसंबर से रामनगर से प्रारंभ होगा। रामनगर में रात्रि विश्राम के उपरांत वे 27 दिसंबर को चंपावत पहुंचकर यहां चम्पावत वन प्रभाग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद श्री मिश्रा जिले में संचालित विभिन्न इको टूरिज्म एवं वन आधारित विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के तहत वे जिम कार्बेट ट्रील, बस्तियां में पौधारोपण, मॉडल क्रूज स्टेशन, शारदा कॉरिडोर, ठुलीगाड़, इको टूरिज्म साइट, खलडूंगा, इंटीग्रेटेड कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन करेंगे। इसके अतिरिक्त वे बूम स्थित शारदा कॉरिडोर के अंतर्गत विकसित इको टूरिज्म साइट का भी भ्रमण कर चंपावत को मॉडल जिले के रूप में और अधिक विकसित करने की संभावनाओं पर मंथन करेंगे। रात्रि विश्राम चंपावत में प्रस्तावित है।दौरे के दौरान श्री मिश्रा जिले के वन क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति, वन आधारित रोजगार, स्थानीय आजीविका से जुड़ी योजनाओं एवं इको टूरिज्म के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण के प्रयासों का भी गहन अध्ययन करेंगे। हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स के पद पर तैनाती के बाद यह उनका मॉडल जिले का पहला भ्रमण बताया जा रहा है। वन प्रमुख के आगमन को लेकर चंपावत वन विभाग पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है।

जरूरी खबरें