Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग

पाटी:क्षेत्र पंचायत पाटी की बैठक में गूंजे ग्रामीण समस्याओं के मुद्दे।

रिपोर्ट: जगदीश जोशी : चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 23, 2025

“वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

सीएम पोर्टल में भी नहीं हुआ समस्या का समाधान।

“जनता मिलन का असर: एक दिन में लंबित मार्कशीट का समाधान”सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में चम्पावत निवासी अभिषेक ने अपनी वर्षों से लंबित समस्या को रखा। अभिषेक ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2022 में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, चम्पावत से बी.एस.सी. (बायो ग्रुप) पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था।वर्तमान में उन्होंने बी.एस.सी. पाठ्यक्रम भी पूर्ण कर लिया है, किंतु द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं हो पाया था। अभिषेक ने कहा कि परीक्षा परिणाम के अभाव में उन्हें स्नातकोत्तर एवं बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने सी.एम. पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है। पोर्टल के माध्यम से उन्हें दूरभाष द्वारा आश्वासन मिला कि उनका परीक्षा परिणाम जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा, किंतु तीन-चार माह बीत जाने के बाद भी परिणाम अपलोड नहीं हुआ। इसके अलावा, उन्होंने विश्वविद्यालय में कई बार लिखित आवेदन, दूरभाष द्वारा संपर्क तथा वेरिफिकेशन फॉर्म की खोज का प्रयास किया, किंतु महाविद्यालय प्रशासन द्वारा वेरिफिकेशन फॉर्म उपलब्ध न कराए जाने के कारण उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो सका।मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सोबन सिंह जीना महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को अभिषेक की मार्कशीट तत्काल जारी करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी के स्पष्ट एवं त्वरित निर्देशों के परिणामस्वरूप केवल एक दिन के भीतर अभिषेक की मार्कशीट जारी कर दी गई।लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान से अभिषेक ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और जनता मिलन कार्यक्रम को आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान का प्रभावी माध्यम बताया।

जरूरी खबरें