रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग
Laxman Singh Bisht
Tue, Dec 23, 2025
पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग
जनपद चम्पावत में यूयूएसडीए विभाग द्वारा पेयजल लाइन निर्माण कार्यों के दौरान सड़कों की खुदाई उपरांत मरम्मत न किए जाने से ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को होने वाली असुविधा के संबंध में विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। जिन स्थानों पर निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि शेष स्थानों पर निर्माण कार्य पूर्ण होते ही प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का सुधार कार्य कराया जाएगा।विभाग द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि कार्यस्थलों पर जल निकासी सुनिश्चित करने हेतु श्रमिकों द्वारा नालियों की नियमित सफाई की जा रही है, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। समस्त निर्माण कार्य विभागीय निगरानी में निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता के अनुरूप कराया जा रहा है।इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि भुगतान संबंधी किसी प्रकार का कोई विलंब नहीं है तथा सभी पात्र ठेकेदारों एवं श्रमिकों के बिलों का भुगतान समयबद्ध रूप से किया जा रहा है। विभाग द्वारा निर्माण कार्यों की प्रगति की निरंतर समीक्षा की जा रही है तथा आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं।