: लोहाघाट शिवालय पुल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त पांच घायल दो की हालत गंभीर, शादी में शामिल होने जा रहे थे चंपावत
Sat, Jul 8, 2023
♦
लोहाघाट शिवालय पुल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त पांच घायल दो की हालत गंभीर
बागेश्वर से चंपावत जा रही टोयटा कार संख्या यूके 04 0 4666 शनिवार रात 10:00 बजे लोहाघाट के शिवालय पुल के पास अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे लोहावती नदी में जा गिरी गनीमत रही कि कार नदी के किनारे में अटक गई अन्यथा जानलेवा हादसा हो सकता था क्योंकि आजकल नदी में पानी काफी बढ़ा हुआ है दुर्घटना में कार सवार 5 लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है दुर्घटना की सूचना मिलने पर लोहाघाट पुलिस एसओ मनीष खत्री व एसआई हरीश प्रसाद के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची
तथा भारी बारिश व घने अंधेरे के बीच कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को नदी से निकालकर 108 के द्वारा लोहाघाट अस्पताल पहुंचाया घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर करन ने बताया तीन घायलों की स्थिति ठीक है तथा 2 घायल गंभीर है डॉक्टर करन ने बताया सभी घायलों को चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है घायलों के रेस्क्यू अभियान में लोहाघाट पुलिस व फायर कर्मियों ने भारी बारिश के बीच शानदार काम किया घायलों ने बताया वह सभी लोग बागेश्वर से चंपावत एक शादी में शामिल होने जा रहे थे
तहसीलदार विजय गोस्वामी और राजस्व उपनिरीक्षक राकेश पगारिया ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना घायलों में वाहन चालक कमल सिंह ,गौरव कारकी निवासी बागेश्वर ,संजय सिंह ,गगन सिंह निवासी मंडल शेरा तथा करण राठौर निवासी सितारगंज शामिल है वहीं वाहन चालक का नशे में होना प्रकाश में आ रहा है घायलों के उपचार में वार्ड बॉय हरीश व अन्य के द्वारा सहयोग किया गया रेस्क्यू अभियान में तहसीलदार विजय गोस्वामी,एसओ मनीष खत्री, एसआई हरीश प्रसाद, राजस्व उपनिरीक्षक राकेश पगरिया ,हेड कांस्टेबल ललित रावल ,सुरजीत, कांस्टेबल लाल सिंह, मदन नाथ ,फायर कर्मी जगदीश तिलवाड़ा अशोक पुरी, दीपक रावत आदि शामिल रहे कुल मिलाकर एक बड़ी वाहन दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई
: उत्तरकाशी: गहरी खाई में गिरी कार दो की मौत एक घायल
Wed, Jul 5, 2023
गहरी खाई में गिरी कार दो की मौत
उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ प्रखंड बनचौरा मोटर मार्ग एक कार एंट्री अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमे तीन लोग सवार थे वाहन मोरगी बैंड से 400मीटर गहरी खाई जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि दो लोगो की मौके पर मौत ही गयी
एक गंभीर रुप से घायल हुआ है। बारिश के बीच मौके पर एसडीआरएफ ने पहुँच कर रेस्क्यू कार्य शुरू किया।वाहन हरियाणा नंबर का बताया जा रहा है एक मृतक के शव को सीएचसी चिन्यालीसौड़ ले जाया गया। एक मृतक व्यक्ति का शव वाहन में फसा हुआ हैं शव को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी हैं। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है
: चीला के पास घासीराम रपटे में बही थार
Tue, Jul 4, 2023
चीला के पास घासी राम रपटे में बही दिल्ली से आई थार गाड़ी
पुलिस ने बड़ी जद्दोजहद के बाद किया गाड़ी को रेस्क्यूपहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से उफनाए हुए है क्षेत्र के नदी नाले चेतावनी के बावजूद नही मान रहे हैं पर्यटक जानकारी के मुताबिक सड़क में बने रपटे में काफी ज्यादा मात्रा में पानी आया हुआ था लेकिन पर्यटकों के द्वारा अपनी थार का दम दिखाते हुए रपटे में डाल दिया
जिस कारण गाड़ी रपटे के तेज प्रवाह में बह गई फिलहाल किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है पुलिस ने ट्रैक्टर से थार को खिंचवा कर सड़क किनारे रखा