: लोहाघाट में कैंटर व बाइक की भिड़ंत में परीक्षा देने जा रहा बीआईटीएम का छात्र गंभीर रूप से हुआ घायल
Thu, Jun 22, 2023
लोहाघाट में कैंटर व बाइक की भिड़ंत में परीक्षा देने जा रहा वीआईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज लोहाघाट का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया घटना गुरुवार सवेरे 9:00 बजे के लगभग की है लोहाघाट के पाटन पुल के पास पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रहे तेज गति के कैंटर संख्या UK 03TA 1221ने अपनी बाइक से परीक्षा देने बीआईटीएम जा रहे नोमाना निवासी छात्र हिमांशु उर्फ मोहित की बाइक संख्या (UK 03C 5480)में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया तथा चालक नरेश कुमार टक्कर मारकर वाहन सहित
घटनास्थल से फरार हो गया जिसको राजेश जोशी ने अपनी कार से पीछा कर लोहाघाट गैस गोदाम के पास पकड़ा और पुलिस को सूचना दी वहीं घायल छात्र हिमांशु को पाटन पुल निवासी मोहन पाटनी ,धन सिंह पाटनी ने संजय कुमार की कार के द्वारा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टर करण व फार्मासिस्ट नवीन कन्नौजिया ने घायल का इलाज किया डॉक्टर ने बताया घायल के पैर व कंधे में काफी गंभीर चोट लगी है
जिसका एक्स-रे करवाया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करी जाएगी तथा उसकी स्थिति खतरेेे से बाहर है वही वाहन चालक नरेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा घायल छात्र के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं
: पाटी (चंपावत )के शिक्षक की हल्द्वानी में सड़क हादसे में हुई मौत
Thu, Jun 22, 2023
चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के चोड़ा में एक निजी स्कूल में तैनात शिक्षक को मंगलवार रात चोरगलिया के पास कार ने टक्कर मार दी थी बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया पुलिस के अनुसार चौरा पाटी निवासी बलदेव प्रसाद(33) पुत्र चनी राम प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे वह हल्द्वानी में पेपर देने आए थे मंगलवार को चोरगलिया में अपने चाचा के घर गए थे रात में चोरगलिया से बाइक पर हल्द्वानी की ओर आ रहे थे तभी अनियंत्रित गति से आ रही लखनऊ नंबर की कार ने टक्कर मार दी इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेजा जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई वही चोरगलिया थाने के एसओ भगवान सिंह महर ने बताया कार को कब्जे में ले लिया है मामले की जांच की जा रही है
: डीएम चंपावत ने बस दुर्घटनाओं के घायलों का जाना हाल-चाल
Mon, Jun 19, 2023
विगत रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग 09 में धौन के समीप हुए बस हादसे में घायल मरीजों के स्वास्थ्य का हाल चाल जानने हेतु जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी जिला चिकित्सालय चंपावत पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनकी कुशल क्षेभ जानी और उन्हें किसी भी प्रकार से घबराने, चिंता न करने का साहस दिया। उन्होंने भर्ती मरीजों एवं परिजनों से अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन व्यवस्था, दवाई आदि के बारे में जानकारी ली। भर्ती मरीजों ने जिलाधिकारी को बताया कि जिस तरह से पंजाबी हमेशा सेवा भाव का रखते हुए सेवा करते है
उसी तरह हमे भी यहा प्रशासन, चिकित्सकों के साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा बेहतर सुविधाएं दी और मदद की गई। उन्होंने श्रद्धालुओं को हर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने रेड क्रॉस से घायलों को बेहतर भोजन आपूर्ति, फल आदि से व्यवस्था भी करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही बच्चों को भी आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं अन्य का स्वास्थ्य बेहतर है।
इसके बाद जिलाधिकारी गोरलचौड़ स्थित रेन बसेरे पहुंचकर वहा रुके यात्रियों से भी मिले और उनसे वार्ता कर उन्ही दी गई सुविधाओं के बारे में फीड बैक लिया। रेन बसेरे में ठहरे यात्रियों ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्हें भी यहां सभी का पूरा सहयोग एवं सुविधाएं मिली है और सभी का स्वास्थ्य ठीक। कुछ लोगों में हल्की हल्की दर्द महसूस हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल रेन बसेरे में रुके यात्रियों की स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर रिंकू बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल, प्रबंधक श्री रीठासाहिब गुरुद्वारा बाबा श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।