: उत्तरकाशी: गहरी खाई में गिरी कार दो की मौत एक घायल
गहरी खाई में गिरी कार दो की मौत
उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ प्रखंड बनचौरा मोटर मार्ग एक कार एंट्री अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमे तीन लोग सवार थे वाहन मोरगी बैंड से 400मीटर गहरी खाई जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि दो लोगो की मौके पर मौत ही गयी
एक गंभीर रुप से घायल हुआ है। बारिश के बीच मौके पर एसडीआरएफ ने पहुँच कर रेस्क्यू कार्य शुरू किया।वाहन हरियाणा नंबर का बताया जा रहा है एक मृतक के शव को सीएचसी चिन्यालीसौड़ ले जाया गया। एक मृतक व्यक्ति का शव वाहन में फसा हुआ हैं शव को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी हैं। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है

