रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।
Laxman Singh Bisht
Mon, Dec 22, 2025
राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू
पुराने मंदिरों का जीर्णोधार कर भव्य मंदिरों का हो रहा है निर्माण। क्षेत्र में उत्साह।
लोहाघाट ब्लॉक के राईकोट महर ग्राम सभा में जन सहयोग से मां झुमांधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। भव्य मंदिर निर्माण कार्य में ग्रामीणों के द्वारा बड़ चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया राईकोट महर ग्राम सभा मे झुमांधुरी मेले के दिन जिस स्थान से मां झूमां का डोला उठाया जाता है उस स्थान पर बने पुराने मंदिरों का जीर्णोधार कर मां झूमा व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जन सहयोग से किया जा रहा है।जिसमें समस्त ग्रामीण के द्वारा बढ़-चढ़कर अपना अमूल्य सहयोग दिया जा रहा है ।जिसके लिए वह समस्त ग्रामीणों व सहयोगियों को धन्यवाद देते हैं। मंदिर निर्माण को लेकर ग्राम सभा में उत्साह का माहौल बना हुआ है। जल्द ही मां झूमा के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।