Monday 22nd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Laxman Singh Bisht

Mon, Dec 22, 2025

बीमा क्लेम से लेकर इलाज तक समाधान, जिलाधिकारी ने दिखाई संवेदनशीलता

डीएम ने लोहाघाट के जोगिंदर सिंह को जल संस्थान द्वारा भेजें गए नोटिस व बिल को निरस्त करने के दिए निर्देश।

बीमा क्लेम की शिकायत पर जिलाधिकारी की मानवीय पहल, पीड़िता का उपचार भी करना सुनिश्चित करें

जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देशसोमवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ एवं शिकायतें दर्ज कराईं।कार्यक्रम के दौरान कुल 85 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें आर्थिक सहायता, आवास, पेयजल, आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाएँ, फसल सुरक्षा, रोजगार, सड़क मार्ग, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य जनहित से जुड़े विषय शामिल रहे।जनता मिलन के दौरान ग्राम बॉस, विकासखंड बाराकोट निवासी जोत राम ने वर्ष 2022 में दयारतोनी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में घायल अपनी पत्नी के बीमा क्लेम से संबंधित समस्या रखी। उनकी पत्नी की रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण वे पूर्णतः बिस्तर पर आश्रित हैं। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं एआरटीओ को समस्त चिकित्सकीय दस्तावेजों के साथ तत्काल बीमा कंपनी से क्लेम दिलाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जनता मिलन के दौरान ही जिला चिकित्सालय के ऑर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ. धनंजय को बुलाकर उपचार प्रारंभ कराने के निर्देश दिए, जिससे पीड़िता का इलाज शुरू कराया गया।जिलाधिकारी ने मनरेगा योजना के अंतर्गत शैडो एरिया में कार्यों के लिए सभी संबंधित खंड विकास अधिकारियों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।जानकी देवी, निवासी पार्टी ने आर्थिक सहायता एवं शिक्षा से संबंधित शिकायत रखते हुए बताया कि उनके पुत्र राहुल को केवल ₹700 दिव्यांग पेंशन प्राप्त हो रही है। जांच में राहुल के आधार कार्ड में जन्मतिथि त्रुटिपूर्ण पाई गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित अधिकारी द्वारा जन्मतिथि सुधार कर जिला समाज कल्याण अधिकारी को शीघ्र उचित पेंशन स्वीकृत कराने के निर्देश दिए गए।मोहन गिरी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल कनेक्शन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को एक दिवस के भीतर कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

भावना कुलेठी की सीसी मार्ग एवं जल कनेक्शन से संबंधित शिकायत पर खंड विकास अधिकारी, चम्पावत एवं जल संस्थान को 10 दिवस के भीतर समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।लोहाघाट निवासी जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके घर कई महीनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, बावजूद इसके जल संस्थान द्वारा ₹10,000 का नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने जल संस्थान को नोटिस तत्काल निरस्त करने, बिना जल आपूर्ति के कोई बिल न लेने तथा शीघ्र जल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए।

इसके साथ साथ श्रीमती बबीता देवी, ग्राम रियासी बमनगाव की मोबाईल नेटवर्क को बेहतर करने की शिकायत, श्री नवीन सिंह महर, ग्राम कठनौली की घेराबंदी व तारबाड़ की मांग, श्री देव सिंह परवाल, ग्राम परेवा

चौड़ामेहता की उनकी भूमि पर किये गए अवैध कब्जे पर आवश्यक कार्यवाही की मांग, श्रीमती भागीरथी देवी, खेतीखान की जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान के लिए दीवार व घेरबाड़ की मांग, श्रीमती अनूपा देवी, ग्राम बमनगाव की वृद्धा व विकलांग पेंशन की मांग को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों की समस्याओं का संवेदनशीलता, गंभीरता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता मिलन का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि उनका स्थायी और प्रभावी समाधान करना है।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एम.सी. पलड़िया सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें