Monday 22nd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ धरने पर बैठे लोहाघाट विधायक अधिकारी।

Laxman Singh Bisht

Mon, Dec 22, 2025

वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ धरने पर बैठे लोहाघाट विधायक अधिकारी।

वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बंद न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

वन वे को लेकर पुलिस व विधायक आमने-सामनेलोहाघाट ।नगर में 18 दिसंबर से चल रही वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कड़ा विरोध किया है। वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को बंद करने की मांग को लेकर आज सोमवार को लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगर के मीना बाजार चौराहे में धरने में बैठ गए और पुलिस प्रशासन से वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बंद करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा पुलिस द्वारा बिना व्यापारियों व जनता का पक्ष जाने कुछ लोगों के दबाव मे नगर के मीना बाजार तिराहे से लेकर जयंती भवन तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी है। जिस कारण व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो चुका है तथा जनता व ट्रांसपोर्टर परेशान है। लोहाघाट विधायक ने कहा 18 दिसंबर को उनके द्वारा पुलिस के अधिकारियों से तीन दिन की भीतर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को बंद करने की मांग की थी पर उनकी मांग का कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिस कारण आज मजबूर होकर उन्हें पुलिस के खिलाफ वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को बंद करने को लेकर धरना देना पड़ रहा है। विधायक ने कहा अगर पुलिस जल्द वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को बंद नहीं करती है तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान लोहाघाट विधायक ने पुलिस अधीक्षक अजय गणपति से फोन वार्ता कर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को जल्द बंद करने की मांग की तथा मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मामले में पुलिस कप्तान अजय गणपति ने बताया वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को नगर के व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद लागू किया गया है।वनवे ट्रैफिक व्यवस्था अभी 14 दिन के लिए प्रयोग के तौर पर लागू की गई है। इसके बाद नगर के व्यापारियों व आम जनता के साथ वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बैठक की जाएगी। इसके बाद ही वन में ट्रैफिक व्यवस्था को लागू करने या ना करने का निर्णय लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया अभी वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस का सर्वे कार्य चल रहा है उन्होंने नगर की जनता व व्यापारियों से सहयोग की अपील की। फिलहाल वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर लोहाघाट विधायक व पुलिस आमने-सामने आ गई है।धरने में एडवोकेट भुवन चंद्र चौबे ,जितेंद्र शाह, प्रदीप देव,डॉक्टर अमर सिंह कोटियाल, भगीरथ भट्ट ,चांद बोहरा , डॉ महेश ढेक ,लोकेश पांडे, प्रकाश शाह,बल्लू महरा, सुरेश ढेक ,प्रकाश महरा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जरूरी खबरें