रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू। सीएम धामी करेंगे शुभारंभ
Laxman Singh Bisht
Tue, Dec 23, 2025
बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शुभारंभ।
समिति के पदाधिकारियों ने चम्पावत के विभिन्न लोगों को किया आमंत्रित
मेले में इस बार पर्वतीय क्षेत्र के लगाए जाएंगे 150 स्टाल
बरेली में आयोजित होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं।उत्तरायणी जनकल्याण समिति बरेली की ओर से मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क किया जा रहा है।सोमवार को रमेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान के तहत समिति के पदाधिकारी चंपावत जिला मुख्यालय पहुंचे समिति सदस्यों का विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने भव्य स्वागत किया। समिति के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि तीन दिवसीय मेले का आयोजन बरेली क्लब के मैदान में 13 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगा। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। शर्मा ने बताया कि समिति का यह प्रयास है कि उत्तराखंड की सौगात को बरेली महानगर में विशेष पहचान दिलाई जाए। और यहां की परंपरा को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि उत्तरायणी मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा सहित कई अन्य राजनेता, जनप्रतिनिधि, साहित्यकारों के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक दलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस बार मेले में 150 स्टाल पर्वतीय क्षेत्र के लिए रखे गए हैं। जिसमें यहां के विभिन्न उत्पादों को एक नया बाजार उपलब्ध कराया जाता है। इस अवसर पर भुवन पाण्डे, तारा दत्त जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।