: चीला के पास घासीराम रपटे में बही थार
चीला के पास घासी राम रपटे में बही दिल्ली से आई थार गाड़ी
पुलिस ने बड़ी जद्दोजहद के बाद किया गाड़ी को रेस्क्यू
पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से उफनाए हुए है क्षेत्र के नदी नाले चेतावनी के बावजूद नही मान रहे हैं पर्यटक जानकारी के मुताबिक सड़क में बने रपटे में काफी ज्यादा मात्रा में पानी आया हुआ था लेकिन पर्यटकों के द्वारा अपनी थार का दम दिखाते हुए रपटे में डाल दिया
जिस कारण गाड़ी रपटे के तेज प्रवाह में बह गई फिलहाल किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है पुलिस ने ट्रैक्टर से थार को खिंचवा कर सड़क किनारे रखा

