: पिथौरागढ़ रोड मे लिसा डिपो के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिरा चंपावत का युवक
Thu, Jun 15, 2023
चंपावत के मल्ला चौकी गांव निवासी 40 वर्षीय गिरीश राम 14 जून को घर से पिथौरागढ़ की ओर निकले थे जो देर शाम तक घर नहीं पहुंचे परिजनों के द्वारा चंपावत कोतवाली में गिरीश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी वही 14 जून देर रात 11:00 बजे लोहाघाट पुलिस और फायर टीम को एक व्यक्ति के पिथौरागढ़ रोड मे लिसा डिपो के
पास 300 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस व फायर टीम घटनास्थल पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद टीम 300 मीटर गहरी खाई में उतरी तथा खाई में गिरी व्यक्ति की तलाश करी गई टीम को व्यक्ति गंभीर अवस्था में खाई मिला जिसकी पहचान चंपावत के मल्ला चौकी निवासी गिरीश राम के तौर पर करी गई जिसे पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया
तथा परिजनों को सूचना दी गई युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है युवक की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं पुलिस ने युवक के द्वारा खुद खाई में छलांग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है
: टनकपुर में कार के ऊपर गिरा पेड़ बाल-बाल बचे लोग
Wed, Jun 14, 2023
टनकपुर में कार के ऊपर गिरा पेड़ बाल-बाल बचे लोग
बुधवार को चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग मे बूम चौकी के पास एक पीपल का विशालकाय पेड़ भरभरा कर सड़क में जा गिरा पेड़ के नीचे एक कार भी दब गई गनीमत रही पेड़ की चपेट में आने जाने वाले वाहन व राहगीर नहीं आए अन्यथा हादसा हो सकता था l सूचना पर अग्निशमन केंद् टनकपुर से फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंचीl फायर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वुडन कटर की सहायता से पेड को छोटे-छोटे टुकडो मे काटकर वाहन के ऊपर से हटाकर राहत कार्य किया गया l घटना से कोई जनहानि नही हुई परंतु वाहन मे काफी क्षति हुई है l
फायर टीम मे Fsso अमर सिंह अधिकारी,LFM वीरेंद्र कुमार मौर्य,DVR- धर्मेंद्र लाल, श्याम सिंह, Fm- उमेश सिंह, राजेंद्र सिंह भंडारी, नरेश कुमार आदि शामिल रहे वहीं लोगों के द्वारा त्वरित कार्यवाही के लिए फायर टीम की प्रशंसा करी गई
: टिहरी: टेंपो ट्रैवलर ब्रेक फेल होने से हुआ दुर्घटनाग्रस्त बाल-बाल बची 10 जिंदगियां
Mon, Jun 12, 2023
टेंपो ट्रैवल के ब्रेक फेल बाल-बाल बची10 जिंदगी
टिहरी जनपद के लंबगांव चमियाला मोटर मार्ग के केमुंडा खाल के नीचे का है जहां आज दोपहर एक टेंपो ट्रेवल गंगोत्री से केदारनाथ जा रहा था और केमुंडा खाल के नीचे तीव्र ढलान होने के कारण गाड़ी के ब्रेक फेल हो जाने से गाड़ी रोड पर ही पलट गई गनीमत यह रही कि टेंपो ट्रैवल सड़क किनारे लगे वेरीकेटेड से टकराकर पलट गया वरना ड्राइवर सहित 10 लोगों की जान जा सकती थी[video width="640" height="368" mp4="https://kalikumaunkhabar.com/storage/2023/06/VID-20230612-WA0003.mp4"][/video]टेंपो ट्रेवल के ड्राइवर का कहना है कि तीव्र ढलान होने के कारण ब्रेक लिया तो ब्रेक फेल हो गया था जिस कारण उन्हें गाड़ी बचाने के लिए गाड़ी को अंदर की ओर मोड़ने पर गाड़ी सड़क पर ही पलट गई गाड़ी पर गुजरात के 9 लोग सवार थे जिन्हें 108 की मदद से सीएचसी वेलेस्वर चमियाला ले जाया गया जहां से एक व्यक्ति को गंभीर घायल होने के कारण
श्रीनगर रेफर किया गया 9 यात्रियों में चार लोगों की गंभीर चोटें आई हैं जिनमें से एक यात्री की स्थिति को गंभीर देखते हुए सीएससी बेलेश्वर से बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया।