Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:31 व क्रिसमस पर देर रात तक बजाया डीजे तो पुलिस कार्रवाई के लिए रहे तैयार।

चंपावत:बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू। सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

: डीएम चंपावत ने बस दुर्घटनाओं के घायलों का जाना हाल-चाल

Laxman Singh Bisht

Mon, Jun 19, 2023
  विगत रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग 09 में धौन के समीप हुए बस हादसे में घायल मरीजों के स्वास्थ्य का हाल चाल जानने हेतु जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी जिला चिकित्सालय चंपावत पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनकी कुशल क्षेभ जानी और उन्हें किसी भी प्रकार से घबराने, चिंता न करने का साहस दिया। उन्होंने भर्ती मरीजों एवं परिजनों से अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन व्यवस्था, दवाई आदि के बारे में जानकारी ली। भर्ती मरीजों ने जिलाधिकारी को बताया कि जिस तरह से पंजाबी हमेशा सेवा भाव का रखते हुए सेवा करते है उसी तरह हमे भी यहा प्रशासन, चिकित्सकों के साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा बेहतर सुविधाएं दी और मदद की गई। उन्होंने श्रद्धालुओं को हर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने रेड क्रॉस से घायलों को बेहतर भोजन आपूर्ति, फल आदि से व्यवस्था भी करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही बच्चों को भी आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं अन्य का स्वास्थ्य बेहतर है। इसके बाद जिलाधिकारी गोरलचौड़ स्थित रेन बसेरे पहुंचकर वहा रुके यात्रियों से भी मिले और उनसे वार्ता कर उन्ही दी गई सुविधाओं के बारे में फीड बैक लिया। रेन बसेरे में ठहरे यात्रियों ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्हें भी यहां सभी का पूरा सहयोग एवं सुविधाएं मिली है और सभी का स्वास्थ्य ठीक। कुछ लोगों में हल्की हल्की दर्द महसूस हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल रेन बसेरे में रुके यात्रियों की स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर रिंकू बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल, प्रबंधक श्री रीठासाहिब गुरुद्वारा बाबा श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें