: अल्मोड़ा:लमगड़ा पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के आरोपी को दो घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार नाबालिग बालिका को अभियुक्त के कब्जे से छुड़ाया
लमगड़ा पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के आरोपी को दो घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार नाबालिग बालिका को अभियुक्त के कब्जे से छुड़ाया
लमगड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के दिनांक 12.06.2024 को घर से बिना बताये कहीं चले जाने व घर वापस नहीं आने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना लमगड़ा में एफआईआर धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया था । एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को टीम गठित कर गुमशुदा नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद करने व संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये सीओ विमल प्रसाद अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर तत्काल नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरु की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयास करते हुए दिनांक 12.06.2024 को 02 घण्टे के भीतर ही हाथीखान, लमगड़ा से नाबालिग बालिका को आरोपी आनन्द सिंह के कब्जे से छुड़ाकर, आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अपहर्ता से पूछताछ के बाद पंजीकृत अभियोग में धारा 365 भादवि का लोप कर धारा 363/366A व 376(3) भादवि एवं ¾ पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी आनन्द सिंह उम्र- 48 वर्ष पुत्र स्व0 अमरनाथ सिंह निवासी ग्राम हाथीखान लमगड़ा, अल्मोड़ा
गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम-
1- उ0नि0 श्री मनोज कुमार- प्रभारी चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा
2- अपर उ0नि0 श्रीमती नीमा मेर - थाना लमगड़ा
3- हे0कानि0 श्री दीपक सिंह मेहरा - थाना लमगड़ा
4- हे0कानि0 श्री यशवन्त सिंह- थाना लमगड़ा
