Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: अल्मोड़ा:लमगड़ा पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के आरोपी को दो घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार नाबालिग बालिका को अभियुक्त के कब्जे से छुड़ाया

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 13, 2024
लमगड़ा पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के आरोपी को दो घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार नाबालिग बालिका को अभियुक्त के कब्जे से छुड़ाया लमगड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के दिनांक 12.06.2024 को घर से बिना बताये कहीं चले जाने व घर वापस नहीं आने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना लमगड़ा में एफआईआर धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया था । एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को टीम गठित कर गुमशुदा नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद करने व संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये  सीओ विमल प्रसाद अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर तत्काल नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरु की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयास करते हुए दिनांक 12.06.2024 को 02 घण्टे के भीतर ही हाथीखान, लमगड़ा से नाबालिग बालिका को आरोपी आनन्द सिंह के कब्जे से छुड़ाकर, आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अपहर्ता से पूछताछ के बाद पंजीकृत अभियोग में धारा 365 भादवि का लोप कर धारा 363/366A व 376(3) भादवि एवं ¾ पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।  गिरफ्तार आरोपी आनन्द सिंह उम्र- 48 वर्ष पुत्र स्व0 अमरनाथ सिंह निवासी ग्राम हाथीखान लमगड़ा, अल्मोड़ा गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम- 1- उ0नि0 श्री मनोज कुमार- प्रभारी चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा 2- अपर उ0नि0 श्रीमती नीमा मेर - थाना लमगड़ा 3- हे0कानि0 श्री दीपक सिंह मेहरा - थाना लमगड़ा 4- हे0कानि0 श्री यशवन्त सिंह- थाना लमगड़ा

जरूरी खबरें