: बाराकोट:साइबर ठग ने बेटे की किडनैपिंग की बात कहकर मांगी ढाई लाख रुपए की फिरौती मैनेजर की सूझबूझ से बच गए ग्राहक के एक लाख तीस हजार रुपए
साइबर ठग ने बेटे की किडनैपिंग की बात कहकर मांगी ढाई लाख रुपए की फिरौती मैनेजर की सूझबूझ से बच गए ग्राहक के एक लाख तीस हजार रुपए
बाराकोट में बृहस्पतिवार 6 जून को बाराकोट निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठग ने फोन कर बताया हमने आपके बेटे को किडनैप कर लिया है शीघ्र हमारे दिए गए अकाउंट नंबर पर ढाई लाख रुपए ट्रांसफर करो अन्यथा बेटे को गोली मार देंगे। किस्मत ऐसी थी कि बेटा भी अपने दोस्तों के साथ मुनस्यारी घूमने के लिए गया हुआ था। उस व्यक्ति ने अपने पुत्र से बात करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था। घबराहट में वह व्यक्ति आनंन-फानन में भारतीय स्टेट बैंक शाखा बाराकोट पहुंचा और ठग द्वारा दिए गए खाते में ₹120000.00(एक लाख बीस हजार रुपया) ट्रांसफर कर दिया। ठग अभी भी लगातार धमकी दे रहा था, व्यक्ति बचे हुए शेष ₹130000.00 (एक लाख तीस हजार रुपया) ट्रांसफर करवा ही रहा था कि बैंक मैनेजर ने इतनी बड़ी धनराशि ट्रांसफर किए जाने का कारण पूछ लिया। बमुश्किल उस व्यक्ति ने आप बीती मैनेजर को सुनाई, ठगी का अंदेशा होते ही मैनेजर द्वारा ठग से बात करने की कोशिश की गई परंतु ठग का मोबाइल नंबर बंद हो गया । इतने में बेटे के भी मुनस्यारी में सकुशल होने की सूचना आ गई। तब यह बात स्पष्ट हो गई कि बाराकोट का यह व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया है। वही बैंक में मौजूद लड़ीधूरा सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने कहा चौकन्ना रहने की जरूरत है, ठग आपको और हमें किसी भी बात का हवाला देकर लूट सकते हैं। इस प्रकार के धमकी भरे फोन आने पर पहले पुलिस से संपर्क करे , तब बाकी काम करे। घटना आज दोपहर लगभग 1:45 बजे की बताई जा रही है
