: चम्पावत : रमक खूनी कांड को अंजाम देने वाले आरोपी दयानंद की इलाज के दौरान हुई मौत

रमक कांड को अंजाम देने वाले आरोपी दयानंद की इलाज के दौरान हुई मौत
चम्पावत के पाटी ब्लॉक के रमक गांव में अपनी मां और गांव के दो युवकों पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले वाले आरोपी की मौत हो गई है। हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज के दौरान 16 जून की शाम को उसने दम तोड़ दिया। रमक में हुए खूनी खेल में अभी तीन लोग बुरी तरह घायल हैं। तीनों का हल्द्वानी में इलाज चल रहा है।15 जून की रात करीब 11 बजे रमक निवासी दयानंद जोशी अपने घर से चाकू व तमंचा लेकर गांव के दो युवकों जीवन और खिलानंद को मारने के लिए निकला था। दयानंद की मां ने उसके हाथ से चाकू छिनने की कोशिश की। इसी दौरान मां पार्वती देवी के पेट में चाकू लग गया और वह बुरी तरह से घायल हो गई।
दयानंद ने आवेश में आकर दोनों युवकों को जख्मी किया और अंत में खुद को भी बुरी तरह घायल कर लिया था। हादसे की भनक लगने पर स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने चारों घायलों को पाटी अस्पताल पहुंचाया। चारों घायलों को पाटी से चंपावत जिला अस्पताल और फिर यहां से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। 16 जून की शाम को दयानंद जोशी की हल्द्वानी में इलाज के दौरान मौत हो गई।

