: देहरादून:नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने लाखो की डाली डकैती परिजनों को बनाया बंधक क्राइम ब्रांच के अधिकारी वन घुसे घर में बदमाश
नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने लाखो की डाली डकैती परिजनों को बनाया बंधक क्राइम ब्रांच के अधिकारी वन घुसे घर में बदमाश
देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र के खुसहालपुर गांव में हथियारबंद बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर डाली डकैती तमंचा तानकर परिजनों को बनाया बंधक क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर आए थे नकाबपोश बदमाश घर से लाखों की ज्वैलरी और नकदी लेकर हुए फरार बदमाशों ने मौके से घर में खड़ी स्कूटी पर भी किया हाथ साफ घर से स्कूटी से निकलते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी एस एस पी और एसपी देहात ने घटनास्थल का लिया जायजा सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव का मामला
