रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट नगर में चोरों ने दो वाहनों से डीजल व बैटरी पर किया हाथ साफ। चोरों के हौसले बुलंद।

लोहाघाट नगर में चोरों ने दो वाहनों से डीजल व बैटरी पर किया हाथ साफ।चोरों के हौसले बुलंद।लोहाघाट नगर में एक बार चोरों के हौसले फिर से बुलंद है चोरों ने लोहाघाट के पुनेठा पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़े जल संस्थान के टैंकर से डीजल व कैंटर से बैटरी चोरी कर ली है। जल संस्थान के वाहन चालक राकेश फर्त्याल ने बताया शिवालय पुल के पास उन्होंने टैंकर खड़ा किया था सवेरे आकर देखा तो टैंकर से लगभग 40 लीटर डीजल चोरी हो चुका था। वही कैंटर संख्या uk03 ta 0994 के वाहन चालक पुष्कर सिंह ने बताया वह पेट्रोल पंप के सामने अपने वाहन को खड़ा कर घर चला गया था ।आज मंगलवार सुबह आकर देखा तो अज्ञात चोरों ने वाहन से बैटरी चोरी कर ली है ।दोनों वाहन चालकों ने लोहाघाट थाने में चोरी की तहरीर दी है तथा पुलिस से जल्द से जल्द चोरों का पता लगाने की मांग की है वही लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने बताया घटना की जांच की जा रही है जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।