Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

: काशीपुर :पुलिस ने छात्रा पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी सहित दो को किया गिरफ्तार,एकतरफा प्रेम बना जानलेवा हमले का कारण

Laxman Singh Bisht

Tue, Feb 13, 2024
काशीपुर पुलिस ने छात्रा पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार,एकतरफा प्रेम बना जानलेवा हमले का कारण काशीपुर में बीते रोज छात्रा पर जानलेवा हमला करने के मामले में इकतरफा इश्क की दास्तान सामने आई है। प्रपोज कबूल न करने पर सिरफिरे आशिक ने बेखौफ होकर छात्रा पर पाटल से ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर डाला। पुलिस ने हमलावर और उसके साथी को गिरफ्तार कर इस दुस्साहसिक वारदात का खुलासा कर दिया है।पूरे मामले का खुलासा काशीपुर सीओ अनुषा बडोला ने किया। सीओ अनुषा बडोला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के घर दबिश दी गयी तो वहां ताला लगा मिला। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर मुख्य अभियुक्त फरदीन, जो कि पुलिस के डर से ढेला पुल से नदी में कूद गया लेकिन फरदीन को आख़िरकार पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को फरदीन के पास से एक अदद तंमचा 32 बोर मय दो जिन्दा कारतूसों के बरामद हुआ। इस पर अभियुक्त फरदीन के विरुद्ध धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ के मुताबिक, गिरफ्तार फरदीन ने पूछताछ में बताया कि वह अपने मौहल्ले की एक लड़की से बेपनाह मुहब्बत करता है और उससे शादी करना चाहता है। उसके घर वाले (फरदीन के) भी राजी हैं लेकिन लड़की राजी नहीं हो रही है। लड़की के परिवार वालों ने उसके विरुद्ध तीन-चार मुकदमें भी लिखवा दिये हैं। उसने ठान लिया कि आखिरी बार लड़की को प्रपोज करेगा अगर वह नहीं मानी तो उसे खत्म कर देगा। मेरे इस प्लान में मेरे परिवार वाले भी शामिल थे। प्लान बनाकर सोमवार शाम मैं अपने दोस्त रऊफ के साथ लड़की का रास्ते में इन्तजार करने लगा। आने पर मैंने उसे रोका तो मेरे भाई बिलाल, आकिल, अनस, अफरीदी तथा मेरे पिता रिजवान दूर से खड़े होकर बार-बार मुझे चिल्ला कर कह रहे थे आज इसे मार ही दे। फिर जैसे ही मैंने उसे उसकी बहन के साथ आते देखा तो मैं अपने दोस्त को कुछ दूर खड़ा कर पाटल को अपनी कमर में छिपा कर उसके पास गया और उसे प्रपोज किया। मना करने पर पाटल से उसके सिर व हाथ में वार किये। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये तो डर की वजह से मैं पाटल लेकर वहां से भाग गया और उसी समय मेरे परिवार के लोग भी वहां से फरार हो गये। मैं भाग कर मुरादाबाद चला गया। वहां मेरे रिश्तेदारों से मुझे जानकारी हुई कि मेरे खिलाफ मुकदमा हो गया है और पुलिस मेरे पीछे मुरादाबाद तक आई है तो मैं घबराकर छिपते हुए काशीपुर आकर अपना सामान लेने आया था कि ढेला पुल के पास मेरे पीछे पुलिस भागी जिस कारण अपनी जान बचाने के लिये मैं ढेला पुल से नीचे कूद गया जिस कारण मेरा पैर भी फ्रैक्चर हो गया। सीओ ने बताया कि फरदीन के साथी रऊफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी फरदीन के साथ ही उसके दोस्त कटोराताल निवासी रऊफ तथा पिता रिजबान, मां बेबी, भाई बिलाल, आकिब, अनस, अफरीदी के अलावा ताजू, फिरोज एवं फरदीन की तीन मौसियों और रिश्तेदार साहिल के खिलाफ धारा 147, 307, 323, 354, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। इनमें से फरदीन व रऊफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश जारी है

जरूरी खबरें